महाकाल कोरीडोर के तरह ही पीताम्बरा कोरीडोर विकसित होगा – डॉ. मिश्र Pitambara Corridor will be developed like Mahakal Corridor – Dr. Mishra
दतिया.Desk/ @www.rubarunews.com>> भगवान महाकाल के कोरीडोर के तरह ही आने वाले समय में दतिया में माँ पीताम्बरा कोरीडोर भी विकसित होगा। इसके लिए केन्द्र सरकार से राशि भी मंजूर हो गई है। मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी विभाग के मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र गुरूवार केा दतिया में 17 करोड़ की लागत से होने वाले विभिन्न विकास कार्यो का भूमिपूजन कर रहे थे। मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने बस स्टैण्ड़ दतिया पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा प्रयास है कि महाकाल कोरीडोर की तरह माँ पीताम्बरा का भी कोरीडोर विकसित हो। जिससे माँ पीताम्बरा को नया स्वरूप मिल सके। इसके लिए केन्द्र सरकार से 25 करोड़ रूपये की राशि भी मंजूर की गई है।
महाकाल कोरीडोर के तरह ही पीताम्बरा कोरीडोर विकसित होगा – डॉ. मिश्र Pitambara Corridor will be developed like Mahakal Corridor – Dr. Mishra
डॉ. मिश्र ने कहा कि दतिया में विकास के मामले में नये-नये उमक्रम आ रहे है। जिससे सैलानियों की संख्या बढ़ने के साथ स्थानीय स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार भी बढ़ा है। उन्होंने कहा कि अभी और विकास कार्य किये जाने है। लेकिन समय कम है लक्ष्य दूर है पथ दुग्रम है पहुंचकर ही दम लेंगे। उन्होंने कहा कि दतिया का किला चौक भी नया स्वरूप ले रहा है। उनका मानना है कि दतिया जिला प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ जिला बने। इस दिशा में विभिन्न क्षेत्रों में विकास किया जा रहा है। दतिया में चारो तरफ विकास ही विकास दिखाई दे रहा है। सीतासागर में 1 महा के अंदर जलकुंभी की सफाई मशीनों से से की जायेगी। इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष से चर्चा हो चुकी है। दतिया की पहचान अब उत्सवों एवं महोत्सवों के रूप में गृह मंत्री ने कहा कि दतिया की पहचान आज उत्सव एंव महोत्सव के आयोजन के लिए होने लगी है। 4 मई माँ पीताम्बरा की जयंती से लेकर दीपावाली तक प्रत्येक माह उत्सव एवं महोत्सवों का निरंतर आयोजन हो रहा है।
जल, जंगल, जमीन पर जनजातीय वर्ग को मिलेगा अधिकार – मुख्यमंत्री श्री चौहान Tribals will get rights on water, forest and land- Chief Minister Shri Chouhan
इन कार्यो का हुआ भूमिपूजन
गृह मंत्री डॉ. मिश्र ने 17 करोड़ की लागत के किये गए विकास एवं निर्माण कार्यो में 7 करोड़ 10 लाख की लागत से निर्मित होने वाले स्पोर्टस काम्प्लेक्स के निर्माण कार्य का, 6 करोड़ 61 लाख की लागत से बस स्टैण्ड़ के सौन्दर्यीकरण एवं नवीन भवन निर्माण कार्य और 2 करोड़ 52 लाख की लागत का तीन सौ को बैठने की क्षमता टाऊनहॉल पार्किग सहित के निर्माण कार्य की शुरूआत की गई है। उक्त निर्माण कार्य समदड़िया विल्डर जबलपुर द्वारा किये जायेंगे। जबकि पर्यवेक्षण का कार्य मध्यप्रदेश गृह, निर्माण एवं अद्योसरंचना विकास मंडल द्वारा किया जायेगा।
इस अवसर पर नगर पालिक अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रशांत ढेंगुला, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि योगेश सक्सैना, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि धीरू दांगी, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष लशकरी, पूर्व विधायक डॉ. आशाराम अहिरवार, विपिन गोस्वामी, डॉ. सलीम कुरैशी, डॉ. रामजी खरे, जीतू कमरिया, अतुल भूरे चौधरी, प्रशांत दांगी, श्रीमती किरण गुप्ता, संतोष कटारे, गोविन्द ज्ञानानी, मान सिंह कुशवाहा, गुड्डी साहू, सत्यम भगत, ईई राजेन्द्र तिवारी, राधावल्लभ मिश्रा, तुलसी मोटवानी, राकेश साहू आदि उपस्थित थे।