खेलताजातरीनराजस्थान

सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में पीजी कॉलेज टीम रही विजेता

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- कोटा विश्वविद्यालय द्वारा करौली के सौरभ टीटी कॉलेज में आयोजित सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता पुरुष एवं महिला वर्ग में राजकीय महाविद्यालय बूंदी पुरुष एवं महिला टीमों ने फाइनल मुकाबले में जीत हासिल कर जिले का नाम रोशन किया।त्यह प्रतियोगिता खेड़ा करौली में 5 एवं 6 दिसंबर को आयोजित हुई। बूंदी की पुरुष वर्ग टीम ने करौली निर्मल कॉलेज टीम को हराया, महिला टीम भी निर्मला कॉलेज की महिला टीम को हराकर विजेता बनी। पुरुष टीम पिछले सत्र की सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में भी विजेता रही थी और इस बार भी विजेता ट्रॉफी को सुरक्षित बनाए रखकर चल वैजयंती (मूविंग ट्रॉफी) को वापस अपने कॉलेज में लेकर आई।
महाविद्यालय प्राचार्य और आचार्य द्वारा विजेता टीमों का आज स्वागत और सम्मान किया। विजेता टीम के सदस्यों और टीम मैनेजर को माला पहनकर और मिठाई खिलाकर अभिनंदन किया। इस दौरान प्राचार्य डॉ. ओपी शर्मा, खेल प्रभारी डॉ दिनेश कुमार वर्मा, टीम मैनेजर डॉ विकास राठौर, टीम मैनेजर डॉ सुमित्रा साहू, डॉ बेला माथुर, डॉ प्रतिभा किरण, अब्दुल वहाब, सुनीता राठौड आदि उपस्थित रहे।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com