मध्य प्रदेश

नामांकन कराने के पटवारी मांग रहा 20 हजार रुपये

मेहगांव.ShashiKantGoyal/ @www.rubarunewsworld.com>> कस्बा क्षेत्र के हल्का पटवारी देवेश शर्मा से परेशान किसान ने सडीएम से शिकायत, मेहगांव सोनी गांव के पटवारी देवेश शर्मा ने किसान से 20 हजार रुपये की मांग, फरिादी कृषक गोविंद पुत्र सोनी राधेश्याम सोनी से नामांतरण करने हेतु मांगे रुपये परेशान किसान ने सीएम हेल्पलाइन 181 पर भी शिकायत  पीडि़त किसान को हल्का पटवारी द्वारा धमकाया जा रहा है कि पटवारी तो मैं ही रहूंगा तुम्हारा नामांतरण बिना पैसे के नहीं होगा इसी प्रकार की सोनी हल्का पटवारी की और भी कई शिकायतें हैं।