यात्रियों से किराया रेट सूची से ज्यादा वसूली, यात्री आक्रोशित
भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> कोरोना काल की बाद बस सेवा शुरू हुई है बस कंडेक्टर ग्वालियर, भिंड, मुरैना और मौ जाने आने वाले यात्रियों से किराया रेट सूची से ज्यादा किराया वसूल रहे हैं। जिसको लेकर यात्रियों में आक्रोशित है यात्री कई बार इसकी शिकायत भी कर चुके हैं लेकिन परिवहन विभाग द्वारा बसों के अवैध वसूली किराया मांग करने पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है यह बता दें कि बसें कुछ दिन पहले ही शुरू हुई है जिससे बस में सफर करने वाले यात्रियों की जनसंख्या भी बढ़ गई है जिसके चलते बसों में अच्छी खासी सवारी रहती हैं भीड़ का लाभ कंडेक्टर उठा रहे हैं और बस संचालक दोगुना किराया वसूल रहे जबकि करो ना कॉल का पूरा फायदा कंडक्टर बस संचालक ले रहे हैं इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है अन्य वाहनों से बैठकर जाने पर मजबूर हैं वह दूर मालनपुर क्षेत्र में अप डाउन करने वाले डंपर, ट्रक, मैजिक और दूध के वाहनों में सफर करने पर मजबूर हैं अपनी जान जोखिम में डालकर मजबूरन बैठकर जाना पड़ रहा है गोहद मेहगांव से प्रतिदिन अप डाउन करने वाले मजदूरों का कहना है कि हमें किराया बढऩे के बाद मजबूरन बस को छोड़कर किसी और वाहनों में आना-जाना करना पड़ रहा है क्योंकि लॉकडाउन में काम कम हो जाने के बाद अपना समय घर पर ही गुजारते रहें जब काम चालू हुआ तो महंगाई की मार से परेशान हैं अपने परिवार का पेट पालने के लिए जान जोखिम में डालकर मजबूरन ट्रक व डंपर अप डाउन करना पड़ रहा है मालनपुर के स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले मालनपुर से भिंड का किराया 50 लगता था लॉक डाउन की बाद अब 100 से 120 किराया वसूला जा रहा है।