पक्की छत मिलने से परशुराम के परिवार में छाई खुशियां
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- नैनवां निवासी परशुराम आत्मज लटूर के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) किसी वरदान से कम साबित नहीं हुई। बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले परशुराम मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते हैं। महज 65 हजार रुपये की वार्षिक आय के कारण पक्का मकान बनाना उनके लिए एक अधूरा सपना था।
परशुराम बताते हैं कि बारिश के दिनों में उनका परिवार कच्ची छत के नीचे असुरक्षित महसूस करता था और भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता था। लेकिन जब उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में सुना और आवेदन किया, तो प्रशासन के सहयोग से उनका सपना साकार होने लगा। नगरपालिका नैनवां द्वारा मौका मुआयना कर आवेदन स्वीकृत किया गया और कार्य के आधार पर उन्हें चार किस्तों में कुल 1.50 लाख रुपये की राशि सीधे उनके खाते में हस्तांतरित की गई। आज परशुराम के घर की छत डल चुकी है और उनके परिवार में ख़ुशी का माहौल हैं। पक्के मकान की खुशी साझा करते हुए परशुराम ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का तहे दिल से आभार व्यक्त किया है। उनका कहना है कि सरकार की इस जन-कल्याणकारी योजना ने उनके जैसे लाखों गरीबों को पक्की छत और सम्मान के साथ जीने का अवसर दिया हैं।
