क्राइमताजातरीनराजस्थान

निर्माण कार्यों में घोटाले पर पंचायती राज मंत्री ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश,दोषियों से गबन राशि वसूली के आदेश

जयपुर.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-अलवर जिले की मालखेड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सालपुर मे भ्रष्टाचार के एक मामले में दोषी पाए जाने पर पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर के निर्देश पर तत्कालीन सरपंच हाल प्रशासक इमरान खान को तत्काल प्रभाव से पद मुक्त कर दिया है! साथ ही ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी गफ्फार खान तथा तत्कालीन सहायक अभियंता पंचायत समिति मालाखेड़ा जिला अलवर अशोक वर्मा को पद के दुरुपयोग का दोषी मानते हुए 16 सीसीए में कार्यवाही प्रारंभ करते हुए निलंबित कर दिया गया है! इसके अतिरिक्त (जेटीए) कनिष्ठ तकनीकी सहायक विजय कुमार को सेवा से पृथक करने के कार्यवाही की जा रही है!

मंत्री के निर्देश पर चारों दोषी लोगों से कार्य के पेटे व्यय की गई राशि 4 लाख 99 हज़ार 664 रूपये समान भाग मे वसूल करने के निर्देश दिए हैं!

प्रकरण के अनुसार अलवर जिले की पंचायत समिति मालाखेड़ा की ग्राम पंचायत सालपुर द्वारा इंटरलॉकिंग सड़क मय नाली निर्माण कार्य रामस्वरूप जोगी के घर से तेजराम के घर तक ग्राम नगला जोगी में चार लाख 99 हज़ार 664 रुपए व्यय कर किया जाना था! जिसका कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र सक्षम तकनीकी अधिकारी सहायक अभियंता द्वारा जारी किया गया परंतु जांच में उक्त कार्य मौके पर नहीं होना पाया गया!
मौके पर बिना कार्य किए हुए राशि उठाने एवं कार्य का मूल्यांकन पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करने के लिए संबंधित सरपंच इमरान खान,तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी गफ्फार खान, कनिष्ठ तकनीकी सहायक विजय कुमार एवं तत्कालीन सहायक अभियंता अशोक वर्मा को दोषी मानते हुए एवं कार्य के पेटे व्यय राशि 499664 रूपये समान भाग में चारों दोषी व्यक्तियों से वसूल करने के योग्य पाया गया है!
मंत्री के निर्देश पर वर्तमान सरपंच हाल प्रशासक ग्राम पंचायत प्रशासक ग्राम पंचायत सालपुर इमरान खान को पदमुक्त करने के आदेश जारी किए हैं! साथ ही तत्काल ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत सालपुर गफ्फार खान व अशोक शर्मा तकनीकी सहायक अभियंता पंचायत समिति मालाखेड़ा के विरुद्ध 16 सीसीए की कार्यवाही प्रारंभ करते हुए निलंबित कर दिया गया है! कनिष्ठ तकनीकी सहायक विजय कुमार को सेवा से पृथक कर दिया गया है!