ताजातरीनराजस्थान

आतिथ्य सुविधाओं को विकसित करने के लिए आमुखीकरण कार्यशाला हुई संपन्न

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-जिला स्वच्छ भारत मिशन एवं पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा की अध्यक्षता में आमुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में जिले के ग्रामीण क्षेत्र के रिसोर्ट, होटल, गेस्ट हाऊस, धर्मशाला एवं अन्य में स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर स्वच्छता सुविधाएं एवं फिकल स्लज मैनेजमेंट करने ठोस कचरे का पृथक्करण एवं फारवर्ड लिंकेज को प्रोत्साहित करने, कचरा मुक्त सुविधायें विकसित करने, ग्रे-वाटर मैनेजमेंट के लिए थ्री आर सिस्टम (रिड्यूस, रीयूज एंड रिचार्ज) को प्रोत्साहित करने, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग पर प्रतिबंध लगाने एवं प्लास्टिक कचरे का पृथक्करण करने एवं प्लास्टिक कचरे को नही जलाने के लिए प्रोत्साहित करने लिए प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
आमुखीकरण कार्यशाला में राज्य संदर्भ समूह (एसआरजी) चन्द्रशेखर शर्मा ने प्रेजेंटेशन के माध्यम फिकल स्लज मैनेजमेंट, ठोस कचरा प्रबंधन एवं तरल कचरा प्रबंधन के बारे में से विस्तृत जानकारी दी गई। स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर स्वच्छता सुविधाएं एवं फिकल स्लज मैनेजमेंट करने, ठोस कचरे का पृथक्कीकरण एवं फोरवर्ड लिंकेजेज को प्रोत्साहित करने, कचरा मुक्त सुविधायें विकसित करने, ग्रे-वाटर मैनेजमेंट के लिए थ्री आर सिस्टम (रिडूयस, रियूज एंड रिचार्ज) को प्रोत्साहित करने, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग पर प्रतिबंध लगाने एवं प्लास्टिक कचरे का पृथक्कीकरण करने एवं प्लास्टिक कचरे को नही जलाने के लिए प्रोत्साहित करने लिए प्रशिक्षण दिया गया।
आमुखीकरण कार्यशाला में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद रवि वर्मा ने रिसोर्ट, होटल, गेस्ट हाउस, धर्मशाला एवं अन्य संचालक मालिक, मैनेजर, प्रोपराईटर स्वयं के द्वारा मूल्यांकन कर 3 दिवस में रिपोर्ट कार्यालय को उपलब्ध करवाये ताकि उप समितियों के माध्यम से अगले सप्ताह में भौतिक सत्यापन करवाया जा सके, उप समितियों एवं समितियों की रिपोर्ट के आधार पर जिला कलक्टर द्वारा इन रिसोर्ट, होटल, गेस्ट हाउस, धर्मशाला एवं अन्य को 1 लीफ, 3 लीफ, 5 लीफ के अन्तर्गत रेटिंग की जावेगी। लीफ रेटिंग श्रेणियों में प्रमाण पत्र जिला कलक्टर द्वारा जारी किये जायेगे।
आमुखीकरण कार्यशाला में सहायक निदेशक पर्यटन विभाग प्रेमशंकर सैनी, राजस्थान कंट्रोल बोर्ड जूनियर मैनेजर दिलीप कुमार मीणा, प्रभारी स्वच्छ भारत मिशन राजेश गौतम, महेश पाटोदी अलगोजा रिसोर्ट, शिवजी लाल धाकड़ अध्यक्ष धाकड धर्मशाला कमलेश्वर, सुरजन मीणा अध्यक्ष मीणा धर्मशाला कमलेश्वर, मदन मीणा, रामस्वरूप उपाध्यक्ष मीणा धर्मशाला कमलेश्वर, उमाशंकर नागर राधिका होटल, शिवम सिंह दुगारी हवेली, बलवन्त सिंह होटल स्टे, रिचन्द माखन अनोखी ढाणी ,धनवा रिर्सोट मैनेजर, एमआईएस मैनजर, शिवराज मीणा, लेखाकार निलेश कुमार जैन, ब्लाॅक समन्वयक, स्वच्छ भारत मिशन के पंचायत समिति, बून्दी भीमराज, हिण्डोली राकेश शर्मा, नैनवाॅ हरिओम दाधीच, के.पाटन, सीताराम मीणा, तालेडा जगदीश चन्द्र शर्मा, संदर्भ व्यक्ति चन्द्रशेखर शर्मा, सोनाक्षी शर्मा, जतिन शर्मा आदि उपस्थित रहे। प्रशिक्षण बैठक का संचालन, एमआईएस मैनेजर स्वच्छ भारत मिशन, शिवराज मीणा ने किया।