ताजातरीनबिहार

नई दिशा परिवार के तत्वाधान में संगोष्ठी – सह – सम्भाव समारोह का आयोजन

पटना.Desk/ @www.rubarunews.com- शिक्षक दिवस के शुभागमन पर आज सामाजिक – सांस्कृतिक संस्था नई दिशा परिवार के तत्वाधान में संगोष्ठी – सह – सम्भाव समारोह का आयोजन बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन के सभागार में सम्पन्न हुआ।
समारोह की अध्यक्षता बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ. अनिल सुलभ ने की । समारोह का उद्घाटन बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नन्द किशोर यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया।
श्री यादव ने इस अवसर पर कहा कि शिक्षक हमारे राष्ट्र निर्माता हैं। वे राष्ट्र का भविष्य गढ़ते हैं।
पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद ने कहा कि बदलते परिवेश में शिक्षकों की भूमिका और भी महत्वपूर्ण है । सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि सरकार शिक्षकों और शिक्षा के विकास के लिए निरंतर प्रयत्नशील हैं।
पूर्व कुलपति डॉ. के. सी. सिन्हा ने कहा कि भारत का भविष्य स्वर्णिम है। शिक्षकों का इसमें महत्वपूर्ण योगदान है ।
इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव, सुपर 30 के संस्थापक डॉ. आनंद कुमार, डॉ. दिवाकर तेजस्वी, राजेश बल्लभ, कमलनयन श्रीवास्तव, उप महापौर रेशमी चंद्रवंशी ने भी शिक्षकों की महती भूमिका को रेखांकित करते हुए सरकार विजन 2047 के लिए प्राण पन से जुट पड़ने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का संचालन राजेश राज ने किया।
इस अवसर पर पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए 35 शिक्षकों को सम्मानित शॉल, प्रतीक चिह्न और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
बिहार शिक्षा रत्न-2025
(1) अमरजीत कुमार यदुवंशी ( स्माइल क्लासेस)
(2) अरविंद सर ( निदेशक ,अरविंदम क्लासेस )
(3) ऋषभ ( शिक्षाविद एवं डिप्टी कलेक्टर सीतामढ़ी)
(4) डॉ बलराम कुमार (सहायक प्राध्यापक, आर सी कॉलेज, मुजफ्फरपुर )
(5) डॉ प्रियंका कुमारी (सहायक प्राध्यापक, आर सी कॉलेज , मुजफ्फरपुर )
(6) परितोष सर ( केमिस्ट्री क्लासेस)
(7) डॉ मनोज संढवार (सहायक प्राध्यापक, ए न एस कॉलेज,बाढ़ पटना)
(8) सुरज कुमार ( प्रबंधक निदेशक , ज्ञान गंगा कोचिंग सेंटर, पटना)
(9) डॉ मीना कुमारी परिहार ( शिक्षा सेवी,वरिष्ठ कवयित्री)
(10) विष्णु देव लाल दास (वरीय शिक्षक)
(11) अशोक आनंद ( पूर्व प्राचार्य, पटना कॉलेजिएट स्कूल)
(12) शालू कुमारी ( डांस शिक्षिका ,नई दिशा परिवार)
(13) आस्था दीपाली नृत्य प्रशिक्षक
(14) ई० रुपेश सर बेसिक टू हाई लेवल क्लासेज
(15) विष्णु कुमार साह सचिव,कोशी इंस्टीट्यूट,सहरसा
(16) सोनम कुमारी, साइंस शिक्षक, गूगल क्लासेज ,सम्पाचक
(17) जीतेन्द्र कुमार समाज सेवी

• बिहार विशेष शिक्षा सम्मान -2025
1. डॉ.संतोष कुमार (सहायक प्राध्यापक, आर सी कॉलेज , मुजफ्फरपुर )
• बिहार गौरव अवार्ड 2025
1. निशिकांत तिवारी ( निदेशक,सरस्वती शिशु सदन स्कूल,सिवान)
2. कुमार देवांशु ( कॉन्सेप्ट ऑफ केमिस्ट्री एवं सारथी )
3. डॉ सर्वेश कुमार ( एम बी बी एस , पीएमसीएच,पटना)
4. डॉ सत्येंद्र शर्मा (सहायक प्राध्यापक,आर. पी. एम. कॉलेज,पटना सिटी)
5. अजीत सिंह ( रेट्रो मैन ,पटना सिटी)
6. अरुण कुमार ( चैनल प्रमुख,संदेश आपतक )
7. डॉ अनिल कुमार ( प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक,नवादा)
8. डॉ पूजा ( डेंटल सर्जन)
9. डॉ कुमार अभिनव ( न्यूरोसर्जन,पी .एम.सी.एच. पटना)
10. प्रेम कुमार ( पत्रकार)
11. डॉ निखिल रंजन चौधरी (यूरोलोजिस्ट )
12. डॉ पुरूसोतम नारायण मिश्रा ( शिक्षाविद् )
13. डॉ ज्योति प्रकाश डेंटल सर्जन
14. हिमांशु राज श्री ट्रस्ट राज हॉस्पिटल ,पटना
• लाईफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड
01 गंगा प्रसाद(पूर्व राज्यपाल,सिक्किम)