ताजातरीनराजस्थान

बाल संरक्षण मुद्दों व बालिका सशक्तिकरण पर आमुखीकरण कार्यशाला संपन्न

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>जिला कलक्टर अक्षय गोदारा द्वारा अनुमोदित बाल संरक्षण, बाल अधिकारों की सुरक्षा, बालिका शिक्षा प्रोत्साहन और सशक्तिकरण हेतु वर्ष 2025-26 की कार्ययोजना व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के उद्देश्य से दो दिवसीय उपखंड स्तरीय परामर्श बैठक का आयोजन पंचायत समिति सभागार नैनवां में प्रधान पदम नागर की अध्यक्षता में किया गया।
प्रधान पदम नागर ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों एवं फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं को “बाल श्रम मुक्त बूंदी” और “यस टू स्कूल अभियान” को सफल बनाने तथा ड्रॉपआउट, वंचित एवं घुमंतू बच्चों की पहचान कर उन्हें मुख्यधारा की शिक्षा से जोड़ने, सामाजिक कुरीतियों की रोकथाम के लिए मिलजुल कर प्रयास करने पर जोर देते हुए बाल श्रम, बाल विवाह, बालिका शिक्षा जैसे मुद्दों पर ग्राम सभाओं में चर्चा करने के निर्देश देते हुए ग्राम स्तर पर कार्यशालाएं आयोजित करने का सुझाव दिया।
विकास अधिकारी नरेन्द्र सिंह झाला ने सभी सहभागियों को बाल संरक्षण मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए बाल श्रम, बाल विवाह, बाल तस्करी, कन्या भ्रूण हत्या, भिक्षावृत्ति की रोकथाम करने के लिए आमजन को जागरूक करने हेतु प्रेरित किया।
बाल संरक्षण अधिकारी गोविंद कुमार गौतम ने जेजे एक्ट के प्रावधानों, बाल संरक्षण समितियों के कार्यों एवं विभागीय योजनाओं के बारे में बताते हुए बाल श्रम, भिक्षावृत्ति से बच्चों का रेस्क्यू, पुनर्वास एवं शिक्षा से जुड़ाव को अभियान की सफलता की कुंजी बताया।
कार्यशाला में जेंडर स्पेशलिस्ट वीनिता अग्रवाल, रजनी शर्मा,चाइल्ड हेल्पलाइन से रवि राज सहित अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता, अग्रिम पंक्ति कार्यकर्ता, ब्लॉक स्तरीय बाल संरक्षण समिति सदस्य, स्वयंसेवक आदि मौजूद रहें।