वरिष्ठ मतदाता सम्मान समारोह का आयोजन
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>अंर्तराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में वरिष्ठ मतदाताओं के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कलेक्टेªट सभाकक्ष में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार द्वारा वरिष्ठ मतदाताओं को शॉल एवं माला पहनाकर तथा श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अनुज कुमार रोहतगी, एसडीएम मनोज गढवाल, तहसीलदार संजय जैन सहित निर्वाचन से जुडे अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
वरिष्ठ मतदाता सम्मान समारोह के दौरान उपस्थित हुए सोनेलाल गुप्ता, किशन गोपाल, श्रीमती रतन देवी, श्रीमती धापो बाई, भवरलाल माहौर, शंकरलाल सेन, श्रीमती उर्मिला रानी, पूरणचंद शिवहरे, ईदे खां, पुरूषोत्तम शर्मा, श्रीमती प्रेमबाई, श्रीमती हेमलता, भगवानलाल गुप्ता आदि वरिष्ठ मतदाता का कलेक्टर संजय कुमार द्वारा सम्मान किया गया तथा उनसे आत्मीय चर्चा कर उनके स्वास्थ्य तथा दैनिक दिनचर्या के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। इस अवसर पर वरिष्ठ मतदाता पुरूषोत्तम शर्मा द्वारा उन्हें माला पहनाकर आर्शीवाद भी दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ मतदाता भगवानलाल गुप्ता ने कहा कि वे वर्ष 1953 से प्रत्येक चुनाव में मतदान करते आ रहे है, कभी भी मतदान करने से नही चुके है, उन्होने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक नागरिक को मतदान अनिवार्य रूप से करना चाहिए। इसी प्रकार सोनेलाल गुप्ता ने भी अपने उद्बोधन में मतदान करने की सभी नागरिकों से अपील की गई।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार ने सभी वरिष्ठ मतदाताओं को अवगत कराया कि निर्वाचन आयोग द्वारा 80 प्लस मतदाताओं के लिए घर पर ही वोट डालने की व्यवस्था की गई है।