ताजातरीनदुनियामध्य प्रदेशश्योपुरस्वास्थ्य

एनीमिया जागरूकता अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-आयरन डिफिशिएंसी एनीमिया जागरूकता माह वर्ष 2024 के अंतर्गत राज्य स्तरीय निर्देशों के मार्गदर्शन में लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग द्वारा आदिवासी विकासखंड कराहल में न्यू ब्राइट स्कूल में बच्चों के साथ जागरूकता गतिविधि का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जेएस राजपूत द्वारा बच्चों के साथ रोचक तरीके से संवाद करते हुए आईरन डिफिशिएंसी और एनीमिया के संबंध में बच्चों को जागरूक किया, आयरन की गोली के नियमित सेवन, हाथ धोने के विषय में समझाया और स्वस्थ रहने हेतु प्रोत्साहित किया गया। बच्चों ने बढ़ चढ़कर कार्यक्रम में भाग लिया, इस दौरान सीबीएमओ डॉ सुरेश सोनी, ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर कराहल, बीआरसी कराहल जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम, जिला कम्युनिटी मोबाइजर एचएमएम, संभागीय सलाहकार श्री ऋषिकांत पांडे, ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक ब्लॉक कम्युनिटी मोबाइलाइजर उपस्थित रहे।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com