पीजी महाविद्यालय में लोकनृत्य एवं भजन प्रतियोगिताओं का आयोजन
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-आनन्द उत्सव 2025 के अवसर पर नगरपालिका श्योपुर द्वारा आज शासकीय पीजी महाविद्यालय श्योपुर में लोक नृत्य एवं लोक गीत, प्रतियोगिताओं के साथ ही पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रेणु सुजीत गर्ग उपस्थित रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता डिप्टी कलेक्टर एवं पीओ डूडा संजय जैन ने की। कार्यक्रम के दौरान एसडीओपी राजीव कुमार गुप्ता, प्रोफेसर विपिन बिहारी शर्मा, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष संजय मंगल, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष श्रीमती मिथलेश तोमर, श्रीमती नेहा कुलश्रेष्ठ, प्रोफेसर डॉ सीमा चौकसे, सुश्री ज्योति शुक्ला, लक्ष्मीकांत राय, डॉ रमेश भारद्वाज, आदित्य चौहान, श्री गौरव बंसल, कृष्ण गोपाल शर्मा आदि उपस्थित रहे।
नगरपालिका के तत्वाधान में आंनद उत्सव अंतर्गत आयोजित लोकनृत्य प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में पारूल सोनी ने प्रथम, रजनी माहौर ने द्वितीय तथा वंदना बैरवा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में यशस्वी चौहान प्रथम तथा अमेय विक्रमा चौहान द्वितीय स्थान पर रही। इस अवसर पर आयोजित भजन प्रतियोगिता में बृजबाला नागर प्रथम, ईश्वरचंद वैष्णव द्वितीय एवं प्राची सिंह तृतीय स्थान पर रही।
मुख्य अतिथि श्रीमती रेणु सुजीत गर्ग सहित अन्य अतिथियों द्वारा प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही आंनद उत्सव अंतर्गत पूर्व में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी पुरस्कार वितरण किये गये। कबड्डी युवा वर्ग में विजेता टीम पीएमश्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस एवं उप विजेता महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल बगवाज, कबड्डी युवती वर्ग में विजेता रही पीजी कॉलेज श्योपुर की टीम को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। इसी प्रकार खो-खो प्रतियोगिता युवा वर्ग में विजेता टीम जिला खो-खो संघ श्योपुर एवं उप विजेता रही चंबल वॉरियर्स तथा युवती वर्ग में विजेता टीम चंबल वॉरियर्स एवं उप विजेता टीम पीएमश्री कॉलेज श्योपुर को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किये गये। रस्साकशी प्रतियोगिता अंतर्गत युवक वर्ग में विजेता रही पीएम श्री कॉलेज की टीम एवं उप विजेता टीम जिला रस्साकशी संघ श्योपुर, युवती वर्ग में विजेता टीम चंबल वॉरियर्स एवं उप विजेता टीम पीएमश्री कॉलेज में शामिल खिलाडियों को पुरस्कार प्रदान किये गये।
इसी प्रकार सामान्य वर्ग के लिए आयोजित चेयर रेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान करने के लिए आशिमा पारिक, द्वितीय स्थान के लिए डॉ दीपक कुमार शर्मा एवं तृतीय स्थान के लिए रिंकू जाटव तथा दिव्यांग वर्ग के लिए आयोजित चेयर रेस प्रतियोगिता में विजेता सद्दाम खान तथा द्वितीय स्थान पर रहें जितेन्द्र राव को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र भेंट किये गये।