एड्स नियंत्रण जागरूकता“ पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित
बून्दी.राजकीय कन्या महाविद्यालय बूंदी में सोमवार को “रेड रिबन क्लब“ के तहत “एड्स नियंत्रण जागरूकता“ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला के साथ प्रश्नोत्तरी, नारा लेखन, और पोस्टर प्रतियोगिताएं करवाई गई।
अध्यक्षता कर रहे कार्यवाहक प्राचार्य डॉ बीरम देव ने छात्राओं को रेड रिबन क्लब से संबंधित पृष्ठभूमि के बारे में संक्षेप में जानकारी प्रदान करते हुए एड्स नियंत्रण जागरूकता विषय पर एड्स के कारण, बचाव और अन्य सुरक्षा उपायों से संबंधित जानकारी से छात्राओं को अवगत करवाया।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान क्रमशः आराधना माथुर, माधवी वर्मा और महिमा कुमावत ने प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान क्रमशः शाहीन बानो, महिमा कुमावत और नेहा शर्मा सयुंक्त और माधवी वर्मा ने प्राप्त किया। नारा लेखन में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर क्रमशः आराधना माथुर, माधवी वर्मा सयुंक्त, महिमा कुमावत और मोनिका रावत रही। कार्यक्रम का संचालन डॉ विनोद कुमार मीणा के द्वारा किया गया। निर्णायक दल के रूप में डॉक्टर हेमराज सैनी और भोला शामिल रहे।