कराहल में एक दिवसीय अल्पविराम कार्यक्रम आयोजित
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com- जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री सौम्या आनंद के निर्देशन में एक दिवसीय अल्पविराम परिचय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जनपद पंचायत कराहल के सभागार में राज्य आनन्दम संस्थान एवं जन अभियान परिषद के संयुक्त तत्वाधान में किया गया।
इस अवसर पर सीईओ जनपद पंचायत कराहल राकेश शर्मा, बीईओ कराहल प्रदीप श्रीवास्तव, जन अभियान परिषद की जिला समन्वयक श्रीमती नेहा सिंह, मास्टर ट्रेनर प्रदीप मुदगल, प्रमोद शर्मा, दिलीप पटेलिया, दीपक खंडेलवाल, दीपक दुबे, वीरेन्द्र पाराशर आदि उपस्थित रहें।
मास्टर ट्रेनर प्रदीप मुदगल ने आनन्दम संस्थान की गतिविधियों से परिचित कराते हुए अनेकानेक गतिविधियों के माध्यम से प्रातिभागियों को विस्तार से प्रायोगिक तरीके से प्रशिक्षण दिया गया। समापन के अवसर पर अतिथियों द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। प्रशिक्षण मे उपस्थित अतिथियों का जन अभियान परिषद की व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक श्रीमती नेहा सिंह ने किया एवं आभार प्रदर्शन व्लॉक समन्वयक श्रीमती नीतू गौतम ने किया।
क
