मानव तस्करी के खिलाफ विश्व दिवस पर चाइल्ड लाइन टीम बाल फ़िल्म कोमल दिखाकर बच्चों को गुड़ टच बेड टच कीजानकारी दी
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com- 30 जुलाई को मानव तस्करी के खिलाफ विश्व दिवस पर चाइल्ड लाइन टीम ने शासकीय माध्यमिक विद्यालय गांधी नगर वार्ड.11 में जागरूकता कार्यक्रम कर बच्चों को चाइल्ड लाइन के हेल्पलाइन 1098 की जानकरी दी व बताया कि 1098 पर फ़ोन कर आप बच्चों की किस तरह मदद कर सकते है साथ कि बच्चों को बाल फ़िल्म कोमल दिखाकर गुड़ टच व बेड टच की जानकारी दी व साथ ही बच्चों बाल यौन शोषण की जानकारी देते हुए बताया कि बाल योन शोषण की जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा
कार्यक्रम में शिक्षक रामस्वरूप शर्मा , शीतल चाइल्ड लाइन टीम काउंसलर कृति चौहान टीम सदस्य गौरव आचार्य सत्येंद्र सिंह राजेश मीणा सुमनलता श्रीवास्तव राधा कुशवाह व प्रेमचन्द बैरवा उपस्थित उपस्थित रहे।