टीकाकरण महाअभियान के दूसरे दिन जिले में 6570 लोगो लगा टीका
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>मप्र शासन द्वारा 21 जून 2021 योग दिवस से 30 जून 2021 तक कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान के संचालित किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत कलेक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में आज अभियान के दूसरे दिन जिले में 6570 लोगो ने टीकारण केन्द्रो पर आकर टीका लगवाया। जिसमें आदिवासी कराहल में 1526, बडौदा में 2270, विजयपुर में 1820 एवं श्योपुर शहरी में 953 व्यक्तियों को टीका लगवाया।
सीएमएचओ डॉ बीएल यादव ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान के अतंर्गत जिले में 78 टीकाकरण केन्द्र बनाए गए है। जिसमें ब्लॉक कराहल में 22, विजयपुर ब्लॉक में 20, ब्लॉक बडौदा में 28 एवं श्योपुर शहर में 8 टीकाकरण केन्द्र निर्धारित किये गये है। इसी प्रकार विकासखण्ड कराहल में उगाना सहराना करहाल, चकबरीदेह, कलीम मारवाडी सहराना, गडला, पहलेला, बुखारी, रजपुरा, बासेड, टिकटोली, वरगवॉ, लहरोनी, मोराई, निमानिया, चकरामपुरा, ढेगदा, वगवाज, चैनपुरा, गिरधरपुर, आवदा, बध्ांली, बावडी चापा, मूझंरी शामिल है। इसी प्रकार ब्लॉक विजयपुर में 20 टीकाकरण केन्द्र टर्राकलॉ, रघुनाथपुर, औछापुरा, वीरपुर, गढी, इकलोद, मगरदा, अर्रोद, दोर्द, गोहटा, गसवानी, सहसराम, श्यामपुर, अगरा, बलावनी, सुनवई तिराहा, प्रहलादपुरा विजयपुर गर्ल्स हाईस्कूल, अग्रवाल धर्मशाला विजयपुर में टीका लगाने की सुविधा प्रदान की गई। इसके अलावा ब्लॉक बडोदा में 28 टीकाकरण केन्द्र मकडावदा, कुडायथा, ललितपुरा, पहाडली, रतोदन, तलावडा, गलमान्या, पाण्डोला, राडेप, उतनवाड, टोढी, नयागॉव, कनापुर, ननावद, सांठवा, प्रेमसर, नागदा, यपुरा, सोईकलॉ, दांतरदा, तलावदा, जावदेश्वर, जैनी, मानपुर, बगदिया, ढोढर, जगदीश धर्मशाला बडौदा, कन्या हाईस्कूल बडौदा में एवं जिला मुख्यालय श्योपुर शहरी क्षेत्र में किला वार्ड क्रमांक 01, मैरिज गार्डन नगरपालिका, श्रीराम धर्मशाला, रामद्वारा धर्मशाला, एसडीओपी कार्यालय, वैष्णव धर्मशाला, चतुरदास का टीला केन्द्रों पर 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को टीका लगाने की सुविधा प्रदान की गई।