ताजातरीनराजस्थान

शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर के जन्म दिवस पर ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित रक्तदान शिविर की तैयारियां जोरों पर

कोटा.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर के जन्म दिवस के अवसर पर भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित करते हुए विशाल रक्तदान सिविल आयोजित किया जाएगा। शिविर में अधिकतम रक्तदान को लेकर तैयारी का दौर जारी है आज प्रातः 10:30 बजे रामचरण सर्कल गणेश नगर कोटा में स्थित शिक्षा मंत्री के जन संवाद कार्यालय में कार्यकर्ताओं और समस्याओं की विशाल बैठक आयोजित की गई।

शिक्षा मंत्री के विशेष अधिकारी  सतीश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में रक्तदान रक्तदान शिविर की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई।बैठक में तय किया गया कि न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल तथा महाराव भीम सिंह चिकित्सालय को रक्तदान दिया जाएगा।
बैठक में हिंदुस्तान स्काउट गाइड, भारत स्काउट गाइड,एनसीसी,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,गणेश नगर मंडल की मोहल्ला समितियां सहित अन्य स्वयंसेवी संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सभी उपस्थित जनों ने शिविर में अधिक से अधिक रक्तदान करने के लिए लोगों को प्रेरित करने का आह्वान किया।