55वें स्थापना दिवस पर सिंगल यूज प्लास्टिक का एकत्रीकरण कर किया निस्तारण
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>राष्ट्रीय सेवा योजना के 55वें स्थापना दिवस पर मंगलवार को राजकीय कन्या महाविद्यालय की एनएसएस इकाई की ओर से स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े में सिंगल स्यूज प्लास्टिक एकत्रीकरण एवं निस्तारण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ संदीप यादव के द्वारा की गई। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी मुस्कान गोदिका ने एनएसएस दिवस के इतिहास व महत्व पर प्रकाश डालते हुए स्वयंसेविकाओं को सेवा भाव से कार्य करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय एकता और सामाजिक सद्भाव के उद्देश्य से 24 सितंबर 1969 को एनएसएस की स्थापना की गई। एनएसएस देश के युवाओं में व्यक्तित्व विकास करने के लिए युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जाता है। कार्यक्रम की कड़ी में भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ आशुतोष बिरला ने अपने व्याख्यान में सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम, एकत्रीकरण और निस्तारण के लिए लोगों को जागरूक करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक थैली का उपयोग अपने दैनिक जीवन से त्याग कर जूट या कपड़े की थैली का उपयोग करना चाहिए अन्यथा प्लास्टिक का अनावश्यक भंडार हमारे पर्यावरण में जमा होकर उसे दूषित करेगा। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ संदीप यादव ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।