ताजातरीनराजस्थान

राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर जिले भर के सरकारी कार्यालयों में चला सफाई अभियान

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-राजस्थान सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मंगलवार को जिले भर के सरकारी दफ्तरों की तस्वीर बदली नजर आई। अधिकारियों और कर्मचारियों ने सुबह एक घंटे तक हाथों में झाड़ू थामी और अपने  कार्यालय परिसरों की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। मंगलवार सुबह कलेक्ट्रेट से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक के कार्यालयों में ‘स्वच्छता अभियान’ शुरू हो गया।
कलेक्ट्रेट में एडीएम ने संभाली कमान
कलेक्ट्रेट परिसर में अतिरिक्त जिला कलक्टर रामकिशोर मीणा ने अभियान की अगुवाई की। उनकी देखरेख में कलेक्ट्रेट के अधिकारियों और कर्मचारियों ने परिसर में बिखरे कचरे को हटाया, कोनों से जाले साफ किए और अव्यवस्थित फाइलों को तरीके से जमाया। इस दौरान अतिरिक्‍त जिला कलक्‍टर ने कहा कि स्वच्छ वातावरण में ही सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, जिससे कार्यक्षमता बढ़ती है।
जिला मुख्यालय के साथ ही ब्लॉक स्तरीय और ग्राम पंचायत स्तरीय कार्यालयों में भी सफाई अभियान चला। इसमें कर्मचारियों के साथ-साथ अधिकारियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।