बिहार

आशियाना प्लाजा में खुला मानव अधिकार रक्षक संगठन का कार्यालय

पटना.Desk/ @www.rubarunewsworld.com- जीपीओ के समीप आशियाना प्लाजा में मानव अधिकार रक्षक संगठन” का कार्यालय खोला गया।
मानव अधिकार रक्षक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविन्द कुमार ने बताया कि नए कार्यालय की विधिवत उद्घाटन करने के बाद सदस्यों के साथ एक बैठक की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रत्येक महीनों में संगठन ऑफलाइन मीटिंग करेगा, जिसकी कुल संख्या चार होगी, यानि प्रत्येक सप्ताह एक बैठक होगी। इस चार मीटिंग में 2 मीटिंग संगठन के सदस्यों के के साथ होगी। उन्होंने बताया कि संस्थान सदस्यगण नियमानुसार समाज सेवा के रूप में योगदान और संस्थान को प्राप्त होने वाली राशि के संबंध में विस्तृत चर्चा कर आगे की नीति तैयार की जायेगी।
संगठन अध्यक्ष ने बताया कि इस बैठक में “बिनोद झुनझुनवाला”को मानव अधिकार रक्षक ट्रस्ट में “बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष” के पद पर मनोनीत किया गया है। उक्त अवसर पर संस्था की संस्थापिका रीता सिन्हा, प्रदेश अध्यक्ष चेतन थिरानी, विधि सलाहकार ओम प्रकाश एवं सविता जी, पटना जिला अध्यक्ष नम्रता कुमारी, पटना जिला महासचिव प्रीतिलता तिवारी, जिला प्रवक्ता सूरज सिंह, जिला संयुक्त सचिव अनिल कुमार, कदमकुआं प्रखंड अध्यक्ष विकाश कुमार गुप्ता, कंकड़बाग टीम लीडर किरण देवी, एक्टिव मेम्बर स्वेता बॉबी, रमा गुप्ता, रश्मि, सूरज कुमार, अक्षय कुमार, धनंजय सिंह अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com