ताजातरीनराजस्थान

अखित्त भारतवर्षीय दिगम्बर जैन बघेरखाल संघ का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न 

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- आखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन बधेखान संघ की केन्द्रीय कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह एक निजी रिजॉर्ट  में रविवार को सम्पन्न हुआ। अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन शाखा बून्दी के अध्यक्ष द्वारका लाल मन्त्री , रोटरी क्लब अध्यक्ष महेश पाटोदी , सकल जैन समाज बूंदी के अध्यक्ष संजय जैन , वरिष्ठ चिकित्सक मनोज जैन, पार्षद टीकम जैन , जैन संघ मुख्य चुनाव अधिकारी विमल चोधरी, इन्दोर सघ के पूर्व  अध्यक्ष नरेन्द्र खटोड, मुख्य संयोजक विमल मडिया कोटा ने द्वीप प्रजवल्लन कर कार्यक्रम की शुरुआत की । नन्ही बालिकाओ द्वारा मगलाचरण प्रस्तुत किया ।  कार्यक्रम में आयुन्तक अतिथियों का प्रान्तीय अध्यक्ष महावीर धनोपया, महामन्त्री ओम प्रकाश ठग. व पदाधिकारीयो के साथ स्थानीय बघेरवाल समाज के अध्यक्षों , यूथ क्लब बूंदी के पदाधिकारियो द्वारा माला व साफ़ा पहनाकर स्वागत किया। केन्द्रीय अध्यक्ष महेन्द्र हरसोरा ,  महामणी मोहित जैन कोटा ,कोषाध्यक्ष मनीष धनोप्या ,बून्दी मुख्य संयोजक विमल मडिया ,  कोटा सह संयोगक चांदमल हरमोरा डाबी एवं पदाधिकारियों के साथ-साथ कार्यकारिणी सदस्यों मुख्य चुनाव अधिकारी द्वारा शपथ दीलाई। नवनियुक्त अध्यक्ष द्वारा अपने उद्‌बोधन में सभी प्रान्तो से आए समाज बन्धुओं का अभिनन्दन एवं आभार व्यन्त किया  । साथ ही समाज उत्थान के लिए आने वाले समय में एक ठोस योजना बनाकर सबको साथ लेकर सेवा के कार्यक्रम शुरु करने की बात कही। उपस्थित अतिथियों ने भी संबोधित किया ।  कार्यक्रम में मेवाड प्रान्त के अध्यक्ष सुरेश पटवारी , कोटा प्रांत अध्यक्ष राजकुमार सबदरा, समाजसेवी त्रिलोकचंद जैन , मालवा प्रांत महामंत्री विनोद काका , के साथ-साथ बूंदी ,  कोटा ,  बिजोलिया ,इंदौर , सिंगोली सहित अन्य स्थानो से आये समाज के लोगों ने पहुंचकर नव निर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई दी।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com