ताजातरीनराजस्थान

बाल विवाह के खिलाफ दिलाई शपथ

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>महिला अधिकारिता विभाग बून्दी द्वारा दिनांक 27.11.2024 को बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर डीएचईडब्ल्यु, इंदिरा महिला शक्ति केन्द्र, महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र, सखी वन स्टॉप सेंटर द्वारा बाल विवाह के खिलाफ शपथ दिलाई गई।
महिला अधिकारिता विभाग के अन्तर्गत इंदिरा महिला शक्ति केन्द्र के परामर्शदाता द्वारा राजकीय महारानी बालिका विद्यालय, बून्दी में विद्यार्थियों एवं जिला स्तरीय अमृता हाट मेले में तथा सखी वन स्टॉप सेंटर बून्दी में भी आमजन को शपथ दिलाई गई। इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत स्तर पर साथिनों द्वारा विशेष जाजम बैठक का आयोजन कर स्थानीय जन समुदाय में बाल विवाह से सम्बन्धित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर बाल विवाह की हर संभव रोकथाम हेतु शपथ दिलाई गई।
बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के शुभारंभ के अवसर पर बून्दी उत्सव के तहत चल रहे बून्दी उद्योग एवं हस्तशिल्प मेला 2024 एवं जिला स्तरीय अमृता हाट मेला स्थल कुंभा स्टेडियम बून्दी में हस्ताक्षर अभियान का भी आयोजन किया गया। हस्ताक्षर अभियान में आमजन ने उत्साह से भाग लिया। आमजन को बाल विवाह के दुष्परिणाम एवं कानूनों के सम्बन्ध में जानकारी दी गई तथा बाल विवाह के खिलाफ शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर महिला अधिकारिता विभाग के वरिष्ठ सहायक रविराज मिश्रण, क0 सहायक योगेश मुन्दडा, महिला अधिकारिता विभाग के अन्तर्गत संचालित डीएचईडब्ल्यु की जेण्डर स्पेशलिस्ट विनोद अग्रवाल, इंदिरा महिला शक्ति केंद्र की केंद्र प्रबंधक पूर्णिमा गौतम, परामर्शदाता सलोनी शर्मा, प्रिया मिश्रण, अक्षिता मिश्रण, नवल किशोर शर्मा, आनन्द कुमार वर्मा, नवीन श्रृंगी उपस्थित रहे।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com