ताजातरीनराजस्थान

गरीब परिवार को न्याय दिलाने के लिए जिला कलेक्ट्रेट तक न्याय यात्रा

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- गणेशबाग के सामने अतिवृष्टि से मकान ढहने से पिछले दो माह से खुले में सो रहे मोहनलाल बैरागी के गरीब परिवार को न्याय दिलाने को लेकर बुधवार को पीड़ित परिवार के मकान से जिला कलेक्ट्रेट तक न्याय यात्रा निकाली और उपखण्ड अधिकारी एच डी सिंह को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया।जिसमे मोहनलाल गोस्वामी के पीड़ित परिवार के साथ राजस्थान बीज निगम के पूर्व निदेशक चर्मेश शर्मा भी शामिल हुये।
नारेबाजी के साथ किया प्रदर्शन
न्याय यात्रा में युवाओं ने नारेबाजी के साथ प्रदर्शन करते हुये पीड़ित परिवार को सरकारी मुआवजा दिलवा कर राहत दिलवाने की मांग रखी। पीड़ित मोहनलाल बैरागी ने कहा कि पिछले 7 सितंबर को अतिवृष्टि से उनका मकान ढह गया था।दो माह से वह सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटते काटते थक चुके हैं लेकिन अभी तक परिवार को मुआवजा नहीं मिला है और मजबूरी में परिवार को खुले में ही सोना पड़ रहा है।
तत्काल मुआवजा दिलवाया जाये- चर्मेश शर्मा

न्याय यात्रा में राजस्थान बीज निगम के पूर्व निदेशक पीसीसी सदस्य चर्मेश शर्मा ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि पिछले दो माह से अधिक समय से एक गरीब परिवार को खुले में सोना पड़ रहा है और नगर परिषद तहसील प्रशासन के द्वारा सर्वे होने के बावजूद पीड़ित परिवार को अभी तक मुआवजा नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि यह अमानवीय स्थिति है जिसे किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जा सकता है।आगामी 10 दिन में पीड़ित परिवार को मुआवजा नहीं मिला तो मजबूरन आंदोलन पर उतारू होना पड़ेगा। प्रशासन को पीड़ित परिवार को तत्काल मुआवजा देकर राहत प्रदान करनी चाहिये।
न्याय यात्रा में ये हुये शामिल

न्याय यात्रा में पार्षद देवराज गोचर, पीड़ित परिवार के सदस्य राधेश्याम बैरागी गणेश बैरागी, कृष्ण सैनी, किशन नेखाड़ी, लोकेश गुर्जर, मयंक मीणा, दीपक कुमावत, रोहित सिंह, चंदन बैरागी, उदय सिंह,गौरव अरोड़ा, नरोत्तम महावर, विशाल महावर,ओम प्रकाश सैनी, निजाम अंसारी, तारा सिंह, मनोज कुमावत, हरिओम गुर्जर मानस सोलंकी,कुंदन सिंह सोलंकी, विजेंद्र सिंह,रवि मीणा आदि शामिल हुये।