ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

एनएसएस के राज्य प्रशिक्षण से लौटा दल, कॉलेज में हुआ सम्मान

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट  अर्पित वर्मा के मार्गदर्शन में पीएम एक्सीलेंस कॉलेज श्योपुर में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से अमरकंटक में आयोजित राज्य स्तरीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर में भागीदारी कर लौटे विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। जीवाजी विश्व विद्यालय ग्वालियर के दल में शामिल श्योपुर के उक्त विद्यार्थियों द्वारा अवधेश प्रताप सिंह विश्व विद्यालय रीवा के तत्वाधान में 2 मार्च से 8मार्च तक आयोजित राज्य स्तरीय एनएसएस शिविर में भागीदारी की गई थी।
इस अवसर पर प्राचार्य डा एस डी राठौर ने कहा कि विद्यार्थियों को ऐसे शिविर में सहभागिता करने से समयानुसार जीवनचर्या का पालन तथा उनमे स्वस्थ प्रतियोगिता में भाग लेने की प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र दिलखुश, विष्णु सिंगोर, अभिषेक शर्मा द्वारा शिविर के दौरान अपने अनुभव शेयर किये गये। उक्त शिविर में छात्र अभिषेक को वाद -विवाद प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है। वरिष्ठ प्रोफेसर डा सुभाषचंद तथा डा रमेश भारद्वाज ने प्रेरक उद्बोधन दिया।
रासेयो जिला संगठक डॉ ओपी शर्मा ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में पीएम कॉलेज श्योपुर से छात्र अभिषेक तथा विष्णु, ढोढर कॉलेज से दिलखुश तथा शासकीय कॉलेज विजयपुर से छात्रा किशोरी ने भाग लिया।
कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दल के नोडल डॉ वकील सिंह कौशल, कार्यक्रम समन्वयक  हरिशंकर कंषाना आदि उपस्थित रहें।

 

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com