अब विजयपुर में भी होगी जनसुनवाई,जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारी नियुक्त
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>> श्योपुर जिला मुख्यालय से अधिक दूरी होने के कारण विजयपुर से श्योपुर जनसुनवाई में आने वाले लोगों की सुविधा की दृष्टि से विजयपुर विकासखण्ड मुख्यालय पर आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे तथा प्राप्त आवेदनों का निराकरण करेंगे।
इस संबंध में कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड द्वारा प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई के लिए जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। विजयपुर में होने वाली साप्ताहिक जनसुनवाई के दौरान माह के प्रथम एवं तृतीय मंगलवार को सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर तथा माह के द्वितीय एवं चतुर्थ मंगलवार को अपर कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी उपस्थित रहेंगे।
एसडीएम विजयपुर बीएस श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त आदेश के क्रम में विजयपुर विकासखण्ड मुख्यालय पर जनपद कार्यालय के सभागार में प्रत्येक मंगलवार को प्रातः 11 बजे से जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित होगा। उन्होने विकासखण्ड स्तर के सभी अधिकारियों को नियमित रूप से जनसुनवाई में उपस्थित रहने के निर्देश जारी किये है।