ताजातरीनदुनियामध्य प्रदेशश्योपुरस्वास्थ्य

आयुष्मान आरोग्य मंदिरो पर अब हर माह की 14 तारिख को लगेंगे शिविर

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-संचालनालय आयुष भोपाल मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार जिला श्योपुर अंतर्गत सभी 6 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर अब हर माह 14 तारीख को अलग-अलग थीम पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
जिला आयुष अधिकारी डॉ जीपी वर्मा ने बताया कि विभिन्न थीम के अनुसार प्रत्येक माह की 14 तारीख को स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जायेगा। इसी क्रम में आज 14 तारिख को माह दिसंबर की थीम महिलाओ के स्वास्थ्य संबंधी आयुष सेवाओं के अंतर्गत शिविर लगाये गये। यह शिविर सभी 6 आयुष्मान अरोग्य मंदिरों पाण्डोला, बगवाज, इकलोद, कराहल, सोठवा, सूसवाडा पर आयोजित किये गये। उन्होने बताया कि इन शिविरो के माध्यम से संपूर्ण जिले में लगभग 650 (112 पुरुष, 538 महिला) लाभार्थी लाभान्वित हुए। शिविर में थीम अनुसार आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में पदस्थ अधिकारियों, कर्मचारियो द्वारा लाभार्थी महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर औषधी वितरण किया गया और स्वस्थ रहने के उपायो के बारे में जानकारी दी गई।
इसके अतिरिक्त उपस्थित जन समुदाय को दैनिक जीवन में योग के लाभ बताकर योग कराया गया, स्वस्थ बने रहने एवं मौसमी बीमारियों से बचाव की जानकारी भी प्रदाय की गई। उक्त शिविर में महिलाओ को दिनचर्या, ऋतुचर्या, आहारचर्या एवं योगा के बारे में बताया गया साथ ही सभी महिलाओं की बीपी, शुगर एवं हीमोग्लोबिन की जांचे की गई, जांच उपरांत उन्हें औषधियां प्रदान की गई।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com