ताजातरीनराजस्थान

एडीएम सीलिंग के कार्यालय व कुर्सी को कुर्क करने पहुंचे जिला एवं सेशन न्यायालय के सेल अमीन, नहीं मिला कोई स्थाई कार्मिक

 बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-  जिला एवं सेशन न्यायालय के सेल अमीन एडीएम सीलिंग के कार्यालय व कुर्सी को कुर्क करने पहुंचे तो जिले के इस जिम्मेदाराना कार्यालय में कोई स्थाई कर्मचारी नहीं मिला। ऐसे में हालात देख सेल अमीन ने भी नाराजगी जाहिर की। फितापुरा सथूर निवासी डिक्रीदार निर्मला धाभाई के अधिवक्ता दिनेश पारीक, सुमित पारीक व विनोद श्रृंगी ने कहा कि माननीय जिला एवं सेशन न्यायाधीश के अग्रीम आदेश अनुसार उक्त वारंट की पालना की जाएगी। इन्होंने ने बताया कि डिक्रीदार निर्मला पत्नी उमेश धाभाई निवासी फितापुरा सथूर हिंडोली जिला बूंदी ने एक इजराय एनएचएआई व सक्षम प्राधिकारी भूमि अवाप्ति अधिकारी एवं सीलिंग बूंदी के खिलाफ पेश किया था जिसमें जिला एवं सेशन न्यायालय ने प्रार्थिया को उसकी भूमि अवाप्ति हेतु एक करोड़ अड़तालिस लाख चौरानवे हजार आठ सो तरेपन रुपए अदा करने का आदेश जारी किया था।
डिक्रीदार के  अधिवक्ता दिनेश पारीक ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला एवं सेशन न्यायायालय के बूंदी के आदेश एवं डिक्री की पालना करने में उदासीनता बरतने पर एडीएम सीलिंग बूंदी की कुर्सी एवम कार्यालय कुर्क करने का आदेश दिया था, जिसी पालना करवाने जिला एवं सेशन न्यायाधीश के सेल अमीन एडीएम सीलिंग के कार्यालय पहुंचें थे। जिन्हे वहां कोई स्थाई कर्मचारी नहीं मिला, तो हालात देख सेल अमीन ने भी नाराजगी जाहिर करते हए लौट आएं।