नशा कोई भी हो, मनुष्य जीवन के लिए अभिशाप है- पूर्व वनमंत्री श्री रावत
श्योपुर.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा के मार्गदर्शन में सामाजिक न्याय विभाग द्वारा प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय विजयपुर के सहयोग से विजयपुर क्षेत्र में गत दिनों से नशा मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में आज तीसरे दिन तहसील चौराहा सुनवई रोड से नशामुक्ति अभियान जागरूकता रैली को पूर्व वन मंत्री रामनिवास रावत द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर उन्होने अपने उद्बोधन में कहा कि किसी भी प्रकार का नशा हो, हमारे जीवन को खराब करता है कई प्रकार की बीमारियां होती है परिवार टूटते हैं धन व तन की बर्बादी होती है, इसलिए हमें नशे से बचना चाहिए। पूर्व मंत्री श्री रावत ने जिला प्रशासन एवं ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय विजयपुर के सहयोग से आयोजित इस अभियान की सराहना की तथा अभियान में शामिल लोगों को भी धन्यवाद दिया तथा कहा कि इस तरह का संगठित प्रयास का परिणाम भी सकारात्मक आएगा।
नशामुक्ति अभियान के तहत ग्राम लक्ष्मणपुरा एवं भैसाई में जागरूकता रैली का आयोजन कर नशामुक्ति का संदेश दिया गया। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी की मेडिकल विंग द्वारा नशा मुक्ति प्रदर्शनी का आयोजन करते हुए ग्रामीणों को नशे से दूर रहने की समझाइश दी गई, तथा नशा मुक्ति के दुष्परिणाम परिणामों को प्रदर्शित करने के लिए नुक्क्ड नाटक प्रस्तुत किया गया। नशा मुक्ति रैली में अभियान प्रभारी बीके शशि बहन विजयपुर, एडवोकेट श्री चंद्र प्रकाश शर्मा, बीके विजय कुमार शर्मा संतोष बहन, राधा बहन, मीना बहन, राजलक्ष्मी बहन आदि मौजूद रही।