निशा बंसल असिस्टेंट सेक्शन आफिसर के पद पर चयनित Nisha Bansal selected for the post of Assistant Section Officer
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-
श्योपुर जिले का नाम रोशन करने में लगी हुई है बेटियां। इसी कड़ी में एसएससी सीजीएल 2021 की परीक्षा में आल इंडिया रैंक 449 प्राप्त कर निशा बंसल ने परिवार का ही नहीं, बल्कि जिले का नाम रोशन किया है। श्योपुर जिले के विष्णु बंसल और सुनिता बंसल की सुपुत्री है निशा बंसल।
एसएससी सीजीएल 2021 की परीक्षा के तीनों चरणों के फायनल रिजल्ट में 449 आल इंडिया रैंक प्राप्त हुई है और नेशनल इन्फर्मेशन सेंटर मिनिस्ट्री आफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फर्मेशन टेक्नोलॉजी में असिस्टेंट सेक्शन आफिसर के पद पर पदस्थ हुई है।
निशा बंसल असिस्टेंट सेक्शन आफिसर के पद पर चयनित Nisha Bansal selected for the post of Assistant Section Officer
इस सफलता पर डायरेक्टर परीक्षित भारती ने कहा है कि आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा की समस्त टीम निशा बंसल को इस उल्लेखनीय सफलता पर हार्दिक बधाई देती है।
विष्णु बंसल और सुनिता बंसल बेटी की सफलता पर बहुत अधिक खुश हैं।