भव्यता से होगा नव वर्ष का स्वागत, हिंदू नववर्ष की तैयारियां जोर शोर से शुरू
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- हिंदू नव संवत्सर चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को लेकर शहर में सभी तैयारियां जोरशोर से शुरू हो गई है और वातावरण उत्साह पूर्ण से ओतप्रोत है नववर्ष समारोह समिति बूंदी द्वारा इसके नियमित एक विशाल शोभायात्रा 29 मार्च 2025 शनिवार को नवल सागर तालाब से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गो से आजाद पार्क पर पहुंचेगी जो दोपहर 3 बजे बाद से शुरू होगी। नववर्ष समारोह समिति के अध्यक्ष रमेश गहलोत ने बताया कि इस आयोजन को लेकर अलग अलग समितियां बनाई है, जो सभी सक्रिय हो कर कार्य कर रही हैं।
समिति प्रवक्ता सुनील जैथलियां ने बताया कि शोभायात्रा के अलावा 30 मार्च को सांय काल दीपदान नवल सागर तालाब पर होगा, जिसको लेकर महिला प्रभारी आशा मीणा व इंद्रा शर्मा सहित सभी महिलाएं सभी क्षेत्रों पर महिलाओं से संपर्क कर ज्यादा से ज्यादा शोभायात्रा और दीपदान में भागीदारी का प्रयास कर रही हैं।
आगामी हिंदू नववर्ष को लेकर समिति से जुड़े सदस्यों, प्रबुधजनों युवाओं में उत्साह के साथ ऊर्जा का संचार चरम पर है जिसका संदेश बाजार की साज सज्जा के दृश्य को देखने से लग जाता है। शहर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। इन्होंने बताया कि समिति से जुड़े सभी सदस्य अपने अपने क्षेत्रों में सहयोग कर सुंदर रचना कर रहे है।