FEATUREDकोरोनॉमध्य प्रदेशश्योपुर

बेकाबू होरही है कोरोना की नई लहर ,श्योपुर में पहली बार सामने आए 91 पॉजिटिव

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com- बेकाबू होरही है कोरोना की नई लहर ,श्योपुर में पहली बार सामने आए 91 पॉजिटिव

कोरोना covid19 की नई वेव अब एक आक्रमक रूप ले चुकी हैं । मध्य प्रदेश में जहाँ 11000 मामले सामने आए वहीं दूसरी और श्योपुर में भी पहली बार सामने आए 91 मामले । देर रात तक आयी रिपॉर्ट को मिलाके जिले में अस्पताल से आये 35 जांच रिपोर्ट में 20 पॉजिटिव पाए गए , तो ग्वालियर GRMC की रिपोर्ट्स में आये 656 सैंपल में कुल 71 संक्रमित पाए गए है । जबकि बीते दिन ही वार्ड -8 ब्लॉक कॉलोनी के 40 वर्षीय पुरुष की कोरोना के कारण इलाज दौरान मृत्यु होगई ।
अब तक के यह जिले के सबसे अधिक मामले है जिसके बाद जिले में सरकारी आंकड़ों के अनुसार कुल संक्रमितों की संख्या 1912 हो चुकी है जिनमे 20 से अधिक लोगो की कोरोना के कारण मृत्यु होचुकी है। इन मामलों में 1624 करीब मरीज स्वस्थ भी होचके है।
लोगो की बढ़ती लापरवाही ओर सरकार के बनाये नियमो के बाद भी देश भर में कोरोना का संक्रमण दुगनी तेजी से बढ़ता जारहा हैं और युवाओं और बच्चों को अपनी चपेट में अधिक लग रहा है । पिछले 24 घण्टे में देश भर में कुल 2,16,642 मामले सामने आए है , जिनमे से 15,63,888 एक्टिव केसेस है। 1100 से अधिक लोगो की कोरोना के कारण मृत्यु हुई जो कि एक चिंताजनक आंकड़ा है। देश भर में कई स्वास्थ्य कर्मचारी और फ्रंट लाइन वोररिर्स पहले ही कोविड के कारण संक्रमित होचुके है।