कभी न भूलें परमात्मा का धन्यवाद करना – बी.के.अल्का
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-राजस्थान राज्य महिला नीति-2021 के तहत राजकीय महाविद्यालय तालेड़ा में ग्रामीण विकास, सड़क सुरक्षा एवं शारीरिक व मानसिक विकास विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में अकतासा सरपंच राधेश्याम मीणा मेजर, राजयोग शिक्षण केंद्र बूंदी की ब्रह्माकुमारी अल्का बहन और पुलिस थाना तालेड़ा के अशोक वक्ता के रूप में मौजूद रहे।
प्रथम सत्र में ग्रामीण विकास में युवा नेतृत्व पर संबोधित करते हुए ग्राम पंचायत अकतासा सरपंच राधेश्याम मीणा मेजर ने कहा कि एक कुशल लीडर ग्रामीण परिवेश को राष्ट्र की मुख्य धारा में ला सकता है। वहीं पुलिस थाना तालेड़ा के अशोक ने छात्राओं को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जानकारी देते हुए कहा कि बिना ड्राइविंग लाइसेंस एवं बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चलाना दंडनीय है।
सदैव सकारात्मक रहे और शरीर एवं मन के अंतर्द्वंद्व से बचे
कार्यशाला के द्वितीय सत्र में राजयोग शिक्षण केंद्र बूंदी की ब्रह्माकुमारी अल्का बहन ने शारीरिक व मानसिक वेल बीइंग पर प्रशिक्षण देते हुए शरीर एवं मन के अंतर्द्वंद्व को उदाहरणों द्वारा समझाते हुए सदैव सकारात्मक रहने की सलाह दी।
शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य का महत्व बताते हुए कहा कि तदनुरूप जीवन शैली अपना कर जीवन मे सफलता प्राप्त की जा सकती है। ईश्वर का धन्यवाद करना नहीं भूलना चाहिए। कार्यक्रम के अंत मे प्राचार्य बृज किशोर शर्मा द्वारा अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का संचालन ड़ॉ अंजना जाटव ने किया।