जरूरतमंद और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को मिला नि:शुल्क BSNL फाइबर कनेक्शन
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- भारत संचार निगम लिमिटेड ने विद्या मित्रम योजना के अंतर्गत जरूरतमंद और प्रतिभाशाली छात्र- छात्राओं को नि:शुल्क फाइबर कनेक्शन की सुविधा प्रदान की है । इस योजना के भामाशाह मोहन लाल नागर ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मधोराजपुरा के तीन विद्यार्थियों को एक वर्ष के लिए फ्री वाई-फाई फाइबर कनेक्शन बीएसएनएल के माध्यम से उपलब्ध करवाकर लाभान्वित किया।
उपमहाप्रबंधक जे.पी.मीणा ने बच्चों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि इस पहल ने शिक्षा को बढ़ावा देने और डिजिटल कनेक्टिविटी के माध्यम से समाज के वंचित वर्गों को मुख्य धारा से जोड़ने की सरकार की प्रतिबद्धता को सुदृढ़ किया है ।
उन्होंने बताया कि इस योजना में दानदाता जरूरतमंद और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को फाइबर-टू-द-होम (एफटीटीएच) कनेक्शन प्रायोजित कर सकते हैं। योजना में तीन स्पॉन्सर स्कीम हैं, जिनमें 3 विद्यार्थियों को स्पॉन्सर करने के लिए 11 हजार वार्षिक शुल्क, 6 विद्यार्थियों को स्पॉन्सर करने के लिए 21 हजार रुपए वार्षिक शुल्क और 10 विद्यार्थियों को स्पॉन्सर करने के लिए 35 हजार वार्षिक शुल्क निर्धारित किया गया हैं।