पीजी कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने निकाली स्वच्छता रैली NCC cadets of PG College took out cleanliness rally
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunewsworld.com>> राजकीय महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने पुनित सागर अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली, जो महाविद्यालय रवाना होकर देवपुरा क्षेत्र में होते महाविद्यालय में पहुंँच कर संपन्न हुई। एनसीसी की स्वच्छता जागरूकता रैली को प्राचार्य डॉ.एन.के.जेतवाल ने हरी झण्ड़ी दिखा कर रवाना किया।
पीजी कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने निकाली स्वच्छता रैली NCC cadets of PG College took out cleanliness rally
इस अवसर पर जेतवाल ने स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला। एन.सी.सी. प्रभारी लेफ्टिनेंट डॉ. जुबेर खान ने बताया कि पुनित सागर अभियान के तहत आयोजित इस जागरूकता रैली में सभी एन.सी.सी. कैडेट्स ने नारों, पोस्टरों, बैनरों के द्वारा स्वच्छता सम्बन्धी जागरूकता के लिए प्रचार प्रसार किया। रैली में डॉ. दिलीप कुमार राठौड, डॉ. संजय भल्ला, डॉ. दिनेश कुमार शर्मा व अन्य सह. एवं सहायक आचार्य उपस्थित रहे।