श्वेतांबर जैन दादाबाड़ी में नवपद जी की ओली का पारणा हुआ संपन्न
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक खरतरगच्छ समिति के तत्वाधान में 4 अप्रेल को शुरू हुई चैत्र मास की नवपद ओली की तपस्या रविवार को पारणे के साथ समापन हुआ। तपस्या करने वालों में राजकुमारी, विद्या, अशोक, अमिता भंडारी, नम्रता, विनीता, अलका, शुचिता छाजेड़, नवरत्न, मीनाक्षी कोठारी, बिंदु अनुपम्मा भड़कतिया, शान्ता बुलिया ने इस तप आराधना मे भाग लिया। इस तप के आराधना का संपूर्ण लाभ उत्तम सुशील छाजेड़ परिवार ने लिया ।
समाज के पारस चौरडिया ने बताया कि 9 दिन तक चलने वाली यह चैत्र मास की नवपद ओली में तपस्यार्थी धर्म आराधना एवं मन्दिर जी की क्रिया करते हुए 9 दिन तक बिना नमक, शक्कर, घी, तेल, दूध अर्थात स्वाद रहित भोजन ग्रहण करते हैं। उसमें भी चावल ,गेहूं ,चने, उड़द, मूंग, जो, ज्वार आदि में से प्रतिदिन सिर्फ एक अन्न ही प्रयोग लिया जाता है। यह तप आराधना साल में दो बार होती है और कुल साढे चार साल में नौ बार होती है।