राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, बूंदी में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ नगर परिषद सभापति सरोज अग्रवाल द्वारा किया गया जिसमें स्कूल में विद्यार्थियों को अल्बेंडाजोल की गोली खिलाई गई जो कि एक वर्ष से 19 वर्ष तक के प्रत्येक बालक तथा बालिका को खिलाई जानी है तथा छूटे हुए बालकों को मॉप अप दिवस 29 अगस्त को दवा खिलाई जानी है कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा शिक्षा विभाग के साझे प्रयास से आयोजित किया गया जिसमें चिकित्सा विभाग से अति मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी (परिवार कल्याण) डॉक्टर कमलेश शर्मा द्वारा कृमि की रोकथाम हेतु जानकारी प्रदान कि गई ।कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य महारानी उच्च माध्यमिक विद्यालय कनक शर्मा,जिला कार्यक्रम प्रबंधक राहुल माथुर, जिला सांख्यिकी अधिकारी सत्यवान शर्मा, जिला लेखा प्रबंधक योगेश सुवालका, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक संदीप तेजस्वी, सुनीत शर्मा, परिवार कल्याण केंद्रीय स्टोर इंचार्ज देवराज मीणा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता भूपेंद्र शर्मा ने किया।