अनुशासन, नेतृत्व और सहयोग की भावना को मजबूत करती है राष्ट्रीय सेवा योजना – डॉ. यादव
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-राजकीय कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के अंतर्गत तीसरे एकदिवसीय शिविर का आयोजन मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। शिविर का उद्देश्य छात्राओं में सेवा भावना, सामाजिक दायित्व एवं राष्ट्रीय चेतना का विकास करना रहा।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित सत्यप्रकाश मीणा ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य, महत्व और इसके माध्यम से व्यक्तित्व निर्माण पर विस्तृत व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि एनएसएस युवाओं को समाज के प्रति उत्तरदायी नागरिक बनाने का सशक्त माध्यम है तथा छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक सेवा में भी सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संदीप यादव ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना अनुशासन, नेतृत्व और सहयोग की भावना को मजबूत करती है। उन्होंने शिविर में भाग लेने वाली सभी छात्राओं की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्राओं का सर्वांगीण विकास होता है।
राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी मुस्कान गोदीका ने शिविर की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रमों की जानकारी दी। शिविर के दौरान छात्राओं द्वारा “महिलाओं के लिए शिक्षा का महत्व” विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें छात्राओं ने प्रभावशाली विचार प्रस्तुत किए और शिक्षा को महिला सशक्तिकरण का आधार बताया। इसके अतिरिक्त छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर में श्रमदान कर स्वच्छता एवं सामाजिक उत्तरदायित्व का संदेश दिया।
भाषण प्रतियोगिता के लिए गठित निर्णायक मंडल में भोला एवं मुस्कान गोदीका शामिल रहे, जिन्होंने छात्राओं के विचारों का मूल्यांकन किया और उन्हें मार्गदर्शन प्रदान किया। प्रतियोगिता में पारुल सोनी व ख़ुशी गोचर ने प्रथम, माधवी वर्मा ने द्वितीय और लक्ष्मी राठौड़ व नसरीन बानो नो तृतीय स्थान प्राप्त किया। मंच संचालन डॉ बीरमदेव के द्वारा किया गया।
