ताजातरीनराजस्थान

सड़क सुरक्षा प्रदर्शनी के साथ ‘राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026’ का शुभारंभ

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-यातायात नियमों के प्रति जन-जागरूकता फैलाने और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन और परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 का विधिवत शुभारंभ हुआ।
इस अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामकिशोर मीणा एवं विशिष्ट अतिथि मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद रवि वर्मा व सार्वजनिक निर्माण विभाग अधीक्षण अभियंता  मुकेश गुप्ता व शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक धनराज मीणा द्वारा सड़क सुरक्षा प्रदर्शनी का अनावरण किया गया।
प्रदर्शनी में चित्रों, चार्ट्स और प्रोजेक्टर के माध्यम से यातायात नियमों, हेलमेट की महत्ता, सीट बेल्ट के उपयोग के बारे में जानकारी प्रदर्शित की गई है।
जिला परिवहन अधिकारी सौम्या शर्मा ने बताया कि यह प्रदर्शनी आम जनता के लिए पूरे माह खुली रहेगी।
कार्यक्रम के दौरान जन जागरूकता रथ को अतिथियो द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह रथ जिले के विभिन्न शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को सुरक्षित ड्राइविंग के प्रति जागरूक करेगा।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा, सड़क सुरक्षा केवल एक विभाग की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि एक सामूहिक सामाजिक उत्तरदायित्व है। सड़क सुरक्षा अभियान का लक्ष्य तकनीक और जागरूकता के समन्वय से दुर्घटना दर को न्यूनतम करना है।जनवरी माह के दौरान स्कूलों में प्रतियोगिताएं, निशुल्क नेत्र जांच शिविर, भारी वाहन चालकों के लिए प्रशिक्षण कार्यशालाएं और नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया जाएगा।समारोह में परिवहन निरीक्षक हसंराज मीणा, धर्मपाल गुर्जर, सहित सड़क सुरक्षा समिति सदस्य और आम नागरिक उपस्थित रहे।