मध्य प्रदेश

जिले में नेशनल लोक अदालत का हुआ आयोजन -परिवार न्यायालय के 20 प्रकरणों का हुआ निराकरण

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार नेशनल लोक अदालत का प्रधान जिला न्यायाधीशध्अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड के निर्देशानुसार एवं जिला न्यायाधीशध्सचिव जिविसेप्रा भिण्ड सुनील दण्डौतिया के मार्गदर्शन में आयोजन किया गया। प्रधान जिला न्यायाधीशध्अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड  अक्षय कुमार द्विवेदी के द्वारा मॉं सरस्वती पर माल्यार्पण कर एवं द्वीप प्रज्जवलित कर लोक अदालत का शुभारंभ एण्डीण्आरण्सेन्टर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय परिसर भिण्ड में किया गया। लोक अदालत के शुभारंभ के अवसर पर विशेष न्यायाधीश  सुनील कुमार श्रीवास्व, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय भिण्ड अजय कुमार गर्गए जिला न्यायाधीशध्सचिव जिविसेप्रा भिण्ड सुनील दण्डौतिया एवं  जिला न्यायालय के समस्त न्यायिक अधिकारीगणए अभिभाषकगणए जिला विधिक सहायता अधिकारी भिण्ड देवेश शर्माए पुलिस विभाग की ओरएएसपी भिण्ड कमलेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

 

लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु जिला मुख्यालय भिण्ड एवं न्यायिक तहसील मेहगांवए गोहद एवं लहार हेतु कुल 24 न्यायिक खण्डपीठों का गठन किया गया। जिसमें से जिला मुख्यालय भिण्ड एवं तहसील मेहगांवए गोहद एवं लहार में लंबित कुल न्यायालयीन प्रकरण संख्या 444 प्रकरणों का निराकरण किया गया जिसमें कुल 980 पक्षकार लाभान्वित हुए तथा राशि 5868377 का अवार्ड पारित किया गया। इसके अतिरिक्त परिवार न्यायालय के 20 प्रकरणों का निराकरण हुआ। कुल 20 जोडों द्वारा आपसी मदभेदों को भुलाकर नये सिरे से जीवन प्रारंभ करने का फेैसला लिया। उक्त प्रकरणों के अतिरिक्त प्रीलिटिगेशन जिनमें जलकर सम्पत्तिकरए विद्युत बीएसएनएल बैंक आदि के कुल प्रीलिटिगेशन प्रकरण 1245 का निराकरण किया गया जिसमें 1277 व्यक्तियों को लाभांवित किया गया उक्त प्रीलिटिगेशन प्रकरणों में कुल 6984068 राशि वसूल की गई। प्रधान जिला न्यायाधीश भिण्ड श्री अक्षय कुमार द्विवेदी के द्वारा नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु समस्त न्यायाधीशगणए बीमा कम्पनी के अधिकारीगणए सम्बंधित अधिवक्तागण को धन्यावाद व्यक्त किया गया।