ताजातरीनराजस्थान

नेशनल हाइवे 552 फिर से अवरूद्ध पेट्रोल पम्पो पर लगा भारी जाम

खण्डार.सत्यनारायण शर्मा/ @www.rubarunews.com- सवाई माधोपुर में गुरुवार शुक्रवार रात से भारी वर्षां होने के कारण एक बार फिर नेशनल हाईवे क्रमांक 552 फिर बन्द हो गया है क्योंकि यहां बोदल गांव के पास ओघाल की पुलिया फिर से टूट चुकी है इस कारण सवाईमाधोपुर जिले की खण्डार तहसील व सवाईमाधोपुर से नेशनल हाईवे 552 से होकर मध्यप्रदेश और और उत्तर प्रदेश के सम्पर्क पूरी तरह कट गया है इसके पहले माह जुलाई में 28 29 तारीख को भी भारी वर्षां के चलते यह पुलिया टूट गई थी जिससे सवाईमाधोपुर से उत्तर प्रदेश मध्यप्रदेश का सम्पर्क टूट गया था एक बार फिर प्रकृति ने फिर से वही रूप अपनाया है जिससे खण्डार का नेशनल हाईवे से सम्पर्क टूट चुका है जिससे जनता  मे ये अफवाह फैल गई कि फिर से डीज़ल पेट्रोल खत्म हो सकता है जिससे पेट्रोल पम्पो पर भीड़ उमड़ पड़ी है और भीड़ में अव्यवस्था होने के कारण पम्प संचालकों को काफी परेशान का सामना करना पड़ रहा है संवाद दाता सत्यनारायण शर्मा ने संचालकों से बात की तो पेट्रोल पंप संचालक ने बताया कि पेट्रोल अभी पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है लेकिन भीड़ समझने को तैयार नहीं है ज्ञात रहे यह पुलिया पहले बन गयी थी और 4 दिन पहले ही यातायात चालू हुआ था लेकिन एक बार फिर से राजस्थान से मध्यप्रदेश उत्तरप्रदेश का सम्पर्क टूट गया क्योंकि पुलिया फिर से टूट गई है