ताजातरीनमध्य प्रदेश

वैक्सीनेशन जरूर करवायें, यह जीवन का सुरक्षा कवच है : राज्यमंत्री श्री यादव

भोपाल.Desk/ @www.rubarunews.com>>कोरोना संक्रमण के विरूद्ध अभियान में स्वप्रेरणा से जुड़े वॉलेटियर पूरे मनोयोग से सेवाकार्य कर रहे हैं। महामारी के इस दौर में अपनी परवाह किए बिना दूसरों की प्राण रक्षा में जुटे कोरोना वॉलेंटियर्स बधाई के पात्र हैं। राज्यमंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं कोविड-19 के लिए आशोकनगर जिला प्रभारी मंत्री  बृजेन्द्र सिंह यादव ने आज अशोकनगर जिला पंचायत के सभाकक्ष में कोरोना वॉलेटियर की बैठक को संबोधित करते हुए यह बातें कहीं। जन-अभियान परिषद द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में राज्यमंत्री ने कहा कि घर-घर जाकर लोंगो को समझाना है कि वैक्सीन अवश्य लगवायें, यह हमारे जीवन का सुरक्षा कवच है।

 

राज्यमंत्री श्री यादव ने उपस्थित करीब 50 से अधिक वॉलेंटियर्स को कोरोना किट वितरित किए। इनमें टी-शर्ट, हेड केप तथा मास्क शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से जिले को महामारी के दौर से उबारा जा सका है। अब जिले की स्थिति बेहतर है क्योंकि आम नागरिक जागरूक हैं। राज्यमंत्री ने कहा कि जिले में वैक्सीनेशन के विरूद्ध कोई अफवाह न फैलाने पाये। यह हम सभी की संयुक्त जिम्मेदारी है।

इस अवसर पर विधायक  जजपाल सिंह जज्जी, जन-प्रतिनिधि, स्वास्थ्य एवं जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।