राजस्थान

नगर परिषद की सभापति ने भ्रष्टाचार की सारी हदें पार की – सुरेश अग्रवाल Municipal Council Chairperson crossed all limits of corruption – Suresh Aggarwal

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> नगर परिषद सभापति और अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ शनिवार को जिला महामंत्री सुरेश अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष मुकेश माधवानी के नेतृत्व में पार्षद मानस जैन, वरिष्ठ पार्षद त्रिलोक कुमावत, मनीष सिंह सिसोदिया, हरिशंकर सैनी, नवीन सिंह, भाजपा नेता जमुना शंकर के साथ भ्रष्टाचार निरोधक विभाग पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई। जिला महामंत्री सुरेश अग्रवाल ने बताया कि सन 2022-23 के टेंडर में एक फर्म को लाभ पहुंचाने के लिए बिना उचित कारण के अन्य का टेंडर निरस्त कर दिया गया। जबकि जिस फर्म का टेंडर स्वीकृत किया गया उसका लाइसेंस ही 2022-23 में नहीं था।

नगर परिषद की सभापति ने भ्रष्टाचार की सारी हदें पार की – सुरेश अग्रवाल Municipal Council Chairperson crossed all limits of corruption – Suresh Aggarwal

इतना ही नहीं इस फॉर्म को फायदा पहुंचाने के लिए बहुत ही अधिक दरों में एक साल तक कार्य करवाया गया । जहां 60 रुपए में एक हैलोजन का किराया इस फर्म ने नगर परिषद बूंदी से लिया वही इसी ने चुनाव आयोग के टेंडर में 20 रुपए में हैलोजन दिया है। इस संस्था ने एक चौथाई दरों पर दूसरी जगह पर कार्य किया है और नगर परिषद में चार गुना दर कार्य किया है जो स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि नगर परिषद की सभापति और अधिकारी कर्मचारी के मिली भगत से लाखों रुपए का घोटाला किया है। मुकेश माधवानी ने कहा कि सभापति जनता के टैक्स के पैसों को अपने जेब भरने में लग रही है और भ्रष्टाचार का रिकॉर्ड बनाया जा रहा है। प्रतिनिधिमंडल ने भ्रष्टाचार निरोधक विभाग में शिकायत दर्ज करवाई एवं अधिकारियों से बात करी एवं आशा जताई कि जल्द ही प्रकरण दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी एवं जनता की कमाई की राशि जो उन्होंने घोटाले में खर्च किया उसकी इन सब से वसूली की जाएगी।