धार्मिक आयोजनों के बीच धूमधाम से मना श्री तोमर का जन्मदिन Mr. Tomar’s birthday celebrated with pomp amid religious events
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunewsworld.com- श्योपुर एवं बड़ौदा में केंद्रीय मंत्री, क्षेत्रीय सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर के जन्मदिवस पर विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम हुए। सर्वप्रथम श्री गुरुनानक गुरुद्वारा मे पाठी जी द्वारा श्री तोमर के दीर्घ आयु, एवं अच्छे स्वास्थ्य हेतु गुरु साहब की अरदास की गई। इसके पश्चात सुबह 10 बजे श्री हजारेश्वर मन्दिर पर भगवान महादेव का अभिषेक किया गया तदोपरान्त बिजली आउटसोर्सिंग कर्मचारी संघ द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। इसके बाद जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किये गए व परिसर में आये आगन्तुको को शीतल पेय पिलाया गया।
धार्मिक आयोजनों के बीच धूमधाम से मना श्री तोमर का जन्मदिन Mr. Tomar’s birthday celebrated with pomp amid religious events
बड़ौदा में भी अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किये गए तथा श्री चन्दरसागर महादेव पर भगवान शंकर की पूजा अर्चना की गई। शाम को 8 बजे बड़ौदा में केंद्रीय मंत्री श्री तोमर के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में श्री नोनार सरकार द्वारा विशाल सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। इन विभिन्न कार्यक्रमो में भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह जाट, महावीर सिंह सिसोदिया, दुर्गालाल विजय, कैलाश नारायण गुप्ता, शशांक भूषण, गिरधारी बैरवा, ओम राठौर, रमेश गर्ग, हरनारायण जाट , अरुण ओसवाल , बिहारी सोलंकी, धर्मेंद्र मीणा, राघवेन्द्र जाट,चेतन खंडेलवाल , रेनू सुजीत गर्ग, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री मति सरोज तोमर, कल्पना राठौर, नेहा कुलश्रेष्ठ , मिथलेश तोमर, लाडी सरदार, महावीर मीणा , जुगनू सिकरवार, मनोज सोनी , नंदकिशोर गौड़ , नकुल जैन, सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी कार्यकर्तागण एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे