ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

24 गांव में बनेगे एमपीसी, एक ही छत के नीचे मिलेगी सभी सुविधाएं

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>पीएम जनमन योजना के तहत श्योपुर जिले के 24 सहरिया बाहुल्य ग्रामों में मल्टी परपज सेंटर (एमपीसी) बनाये जायेगे, प्रत्येक एमपीसी की निर्माण लागत 60 लाख रूपये होगी। शासन द्वारा हाल ही में एमपीसी निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है। एमपीसी के माध्यम से हेल्थ, न्यूट्रीशन, स्किल डवलपमेंट, वोकेशनल एजुकेशन, वित्तीय साक्षरता, कम्युनिटी एण्ड कल्चर वेलफेयर पर फोकस करते हुए समुदाय को सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी।
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड ने बताया कि पीएम जनमन योजना के तहत जिले के 24 सहरिया बाहुल्य ग्रामों में एमपीसी निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है तथा इसके लिए आरईएस को प्रदेश स्तर से क्रियान्वयन एजेंसी नियुक्त किया गया है, शीघ्र ही टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद इन सेंटर का निर्माण कार्य शुरू होगा।
प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान पीएम जनमन योजना के तहत बनने वाले इन मल्टी परपज सेंटर के माध्यम से स्वास्थ्य तथा पोषण के स्तर को ओर अधिक सुदृढ करने के लिए कार्य किया जायेगा। इसके लिए एएनएम, आंगनबाडी कार्यकर्ता तथा आशा कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौपी गई है। एमपीसी समुदाय में सामाजिक, आर्थिक एवं स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता लाने के लिए कार्य करेंगे। लोगों को व्यवसायिक शिक्षा के साथ ही उनका कौशल विकास उन्नयन किया जायेगा। स्वरोजगार की दिशा में उनके परम्परागत व्यवसाय को ओर अधिक कुशल बनाने की दृष्टि से प्रशिक्षण दिये जायेगे, साथ ही नई तकनीक एवं वर्तमान दौर में संचालित सेवाओं के संबंध में विभिन्न ट्रेडो में प्रशिक्षण की व्यवस्था भी होगी। एमपीसी को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यहां कम्युनिटी आधारित एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हो सकेंगे, जहां-जहां एमपीसी बनेगे, वहां इनमें वनधन केन्द्र भी संचालित होगे, जो वनोपज के संग्रहण एवं ग्रेडिंग का माध्यम बनेंगे।
इन सेवाओं का होगा संचालन
पीएम जनमन योजना के तहत सहरिया बाहुल्य ग्रामों में बनने वाले मल्टी परपज केन्द्र से आंगनबाडी एवं स्वास्थ्य केन्द्र की सेवाएं प्रदान की जायेगी। एमपीसी में आंगनबाडी संचालन और स्वास्थ्य केन्द्र संचालन के लिए पृथक-पृथक कक्ष बनाये जायेगे, जहां आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं एएनएम अपने-अपने कार्यो का संचालन करेंगी। एमपीसी में बैंकिंग करस्पोन्डेन्ट अर्थात कियोस्क संचालक भी बैठेगे। एमपीसी में प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए एक क्लासरूम भी बनाया जायेगा। इसके साथ ही कल्चर एवं कम्युनिटी प्रोग्राम के लिए हॉल का निर्माण भी होगा। इसके साथ ही एमपीसी संचालन ऑफिस भी बनेगा। एमपीसी के संचालन के लिए जिला स्तर पर निगरानी समिति बनेगी तथा ग्राम में ग्राम सभा के माध्यम से इसका संचालन होगा, 15वे वित्त की अनुदान राशि से इस पर व्यय किया जायेगा।
इन ग्रामों में बनेगे एमपीसी
पीएम जनमन योजना के तहत सहरिया बाहुल्य 24 ग्रामों में एमपीसी बनाये जायेगे, जिनमें दांतरदा खुर्द आदिवासी बस्ती, गोरेल का सहराना, जखोदा सहराना, आदिवासी बस्ती छापर, मोहनपुर, बुढेरा आदिवासी मोहल्ला, नहर का सहराना, रतनपुरा, कलारना बडा सहराना, अजनोई कॉलोनी, पिपरानी, पनवाडा, मयापुर मोर का सहराना, निमोदामठ ऊची राहरोन, आवदा डेम वाली आदिवासी बस्ती, गोरस, भेला, पनार, भोटूपुरा, सेसईपुरा, पहेला टपरा बस्ती, टर्राकला सहरिया कॉलोनी, बागल्दा सहराना, इन्द्रपुरी सहराना शामिल है।