ताजातरीनराजस्थान

टाइगर हिल पर तीन दिन से रणथंभौर से लाई युवा बाघिन का मूवमेंट

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व के शॉफ्ट एनक्लोजर से हाल ही में खुले जंगल में छोड़ी गई बाघिन आरवीटी 8 का बूंदी शहर के निकट लगातार तीसरे दिन भी मूवमेंट बना हुआ है। बाघिन का आबादी क्षेत्र के निकट मूवमेंट होने से वन विभाग सतर्क हो गया है तथा मोनिटरिंग बढ़ा दी है।
गौरतलब है कि बाघिन 5 हेक्टेयर के एनक्लोजर से आजाद करने के साथ ही पूरे जंगल में विचरण कर रही है तथा इलाके की तलाश में है। बूंदी के निकट जैत सागर किनारे टाइगर हिल की खूबसूरती व खुले पठार की आबोहवा बाघिन को रास आ रही है और लगता है यह इस इलाके को अपनी टेरेटरी बना सकती है। बाघिन का मूवमेंट दो दिन पहले पहाड़ी से नीचे नैनवां रोड़ इलाके की आबादी क्षेत्र में भी हो गया था लेकिन वापस टाइगर हिल पर चली गई। एक संभावना यह भी जताई जा रही रही है कि यह बाघिन इलाके की तलाश में कालदां के जंगलों में निकल जाए। फिलहाल वन विभाग बाघिन की मॉनिटरिंग में जुटा हुआ है।