स्वयं सेवकों को किया विभिन्न भ्रामक विज्ञापनों से जागरूक रहने के लिए प्रेरित
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-राजकीय महाविद्यालय बूंदी में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस थीम पर राष्ट्रीय सेवा योजना का द्वितीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए हेमलता टांक ने स्वयं सेवकों को उपभोक्ता के अधिकार एवं उपभोक्ता सुरक्षा अधिनियमो की विस्तृत जानकारी उदाहरणों के माध्यम से प्रदान की और स्वयंसेवकों को विभिन्न भ्रामक विज्ञापनों से जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ संत कुमार मीणा ने स्वयंसेवकों को बताया कि स्वयं सेवक पहले दूसरों के लिए कार्य करते हैं इसी कड़ी में उनका दायित्व बनता है कि वह ठगी के विभिन्न माध्यमों से बचाव के बारे मे अपने परिवार एवं समाज को जागरूक करें जिससे स्वयं एवं दूसरे ठगी से बच सके। स्वयं सेवकों द्वारा उपभोक्ता के अधिकारों को लेकर अभिनय प्रस्तुतियां भी दी गई इसमें छात्रों के एक वर्ग तथा छात्राओं के दो वर्ग ने प्रस्तुति दी। एक दिवसीय शिविर कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय में लगाए गए पौधों की देखभाल एवं श्रम दान के साथ की गई सभी स्वयं सेवकों ने पौधों को पानी पिलाने का कार्य किया।
उपभोक्ता जागरूकता पर स्वयंसेवक अरविंद प्रजापति, जुगराज, अलीशा, निहारिका गोस्वामी, नीलम, अक्षत, आदि ने अपने विचार व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन एनएसएस प्रभारी दिनेश कुमार शर्मा ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी मुकेश मीणा, डॉ शहनाज डॉ सीमा चौधरी, डॉ दिनेश वर्मा, डॉ जुबेर खान ,डॉ भारतेंदु गौतम, डॉ सुमित्रा साहू, मनोज टटवाल एवं स्वयं सेवक उपस्थित रहे।