खेलताजातरीनराजस्थान

बरूंधन में कबड्डी का महासंग्राम, ‘एक जिला–एक खेल’ प्रतिभा खोज में 450 से अधिक खिलाड़ियों ने लिया भाग

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-पंच गौरव योजना के अंतर्गत जिला खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र के मार्गदर्शन में आयोजित ‘एक जिला–एक खेल कबड्डी’ प्रतिभा खोज ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता तालेड़ा ब्लॉक के बरूंधन गांव में भव्य और उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता में 450 से अधिक बालक एवं बालिका खिलाड़ियों ने भाग लेकर कबड्डी के प्रति अपने जुनून, साहस और खेल कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। बरूंधन का खेल मैदान दो दिनों तक कबड्डी के रोमांच से गूंजता रहा। आक्रामक रेड, सधे हुए टैकल और अनुशासित टीम संयोजन ने मुकाबलों को यादगार बना दिया। इतनी बड़ी संख्या में खिलाड़ियों की सहभागिता ने यह स्पष्ट कर दिया कि तालेड़ा परिक्षेत्र कबड्डी की अपार संभावनाओं का गढ़ बनता जा रहा है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष अक्षय हाड़ा रहे। अध्यक्षता बरूंधन सरपंच भारती शर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला ओलंपिक संघ सचिव राम सिंह पंवार, समाजसेवी पुरुषोत्तम शर्मा, रामनिवास सुमन एवं धनराज गुर्जर उपस्थित रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया तथा कहा कि कबड्डी केवल खेल नहीं, बल्कि अनुशासन, साहस और सामूहिक चेतना का प्रतीक है, ऐसे आयोजनों से ग्रामीण युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का सशक्त मंच मिलता है।
बालक वर्ग में बाजड़ की शानदार जीत, बालिका वर्ग में भरता बावड़ी अव्वल
बालक वर्ग में टीम बाजड़ ने दमदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। टीम बरूंधन ने द्वितीय स्थान, टीम कोटखेड़ा ने तृतीय स्थान हासिल किया। बालिका वर्ग में टीम भरता बावड़ी ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। टीम बरूंधन द्वितीय, जबकि टीम लक्ष्मीपुरा ने तृतीय स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता के समापन पर सभी विजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिला खेल अधिकारी हर्षवर्धन सिंह चुंडावत ने बताया कि प्रतियोगिता के माध्यम से चयनित प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे विशेष प्रशिक्षण एवं जिला स्तर पर प्रतिनिधित्व का अवसर प्रदान किया जाएगा।