ताजातरीन

सक्रियता के साथ जल्द सुबह ही जनता के बीच पहुंचे विधायक हरिमोहन शर्मा

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-गत दो दिनों से बूंदी में हो रही अत्यधिक बारिश के कारण पैदा हुई बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा आमजन के बीच पहुंचे। इस दौरान शर्मा द्वारा विधानसभा क्षेत्र बूंदी के शहरी क्षेत्र जैतसागर रोड, मीरागेट, नैनवा रोड, देवपुरा, खटकड़ क्षेत्र में उत्पन्न हुई बाढ़ की स्थिति को देखने के लिए मौके पर पहुंचकर वास्तविक स्थितियों का जायजा लिया। शर्मा ने वहां पहुंचकर बारिश के पानी के कारण बेघर हुए लोगों की राजकीय विद्यालय में ठहरने और उन सभी लोगों के भोजन की व्यवस्था करवायी। इस दौरान शर्मा ने लोहली क्षेत्र में माली बस्ती में नदी के बीच फंसे लोगों को निकलवाने हेतु जिला कलेक्टर बूंदी से दूरभाष पर संपर्क कर तत्काल रेस्क्यू टीम का प्रबंध करवाकर उनकी सहायता के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री कार्यालय में दी जानकारी

शर्मा द्वारा विधानसभा क्षेत्र में उत्पन्न बाढ़ की स्थितियां एवं अतिवृष्टि से नष्ट हुई फसलों तथा ग्रामीण हल्को में कच्चे मकान के टूटने सहित विभिन्न स्थितियों की जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय में दूरभाष से दी और संपूर्ण क्षेत्र में विशेष सर्वे करवाकर हुए नुकसान का मुआवजा दिया जाना सुनिश्चित करने को कहा। तालेड़ा , डाबी , नमाना क्षेत्र के लोगों से भी शर्मा द्वारा दूरभाष पर संपर्क कर हर संभव मदद करने का भरोसा दिलवाया। साथ ही दिन भर बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा के कार्यालय से लगातार क्षेत्र वासियों से संपर्क बना रहा और स्थिति को जायजा लेकर शीघ्र प्रशासन को सूचित कर हर संभव मदद पहुंचाने का काम किया गया।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर बूंदी, उपखंड अधिकारी, बूंदी वरिष्ठ पार्षद टीकम जैन, रायथल थानाधिकारी राजाराम जाट, यशवंत शर्मा, मंडल अध्यक्ष अशोक जैन , पूर्व सरपंच जगदीश मीणा , सरपंच मानमल मीणा भी मौजूद रहे।
इनका कहना है
विधानसभा क्षेत्र में अतिवृष्टि के कारण बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं मैं लगातार बाढ़ जैसे स्थानों की मौका स्थिति का जायजा ले रहा हूँ। प्रशासनिक अधिकारी तुरंत राहत कार्य शुरू करे। ताकि किसी भी परिवार को परेशानी न हो। साथ ही, सभी प्रभावित परिवारों तक समय पर राशन और आवश्यक सामग्री पहुँचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करे। मेरा राजस्थान सरकार से अनुरोध है कि इस अतिवृष्टि से हुए नुकसान का सर्वे कराकर पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा दिया जाना सुनिश्चित करें।
हरिमोहन  शर्मा, बून्दी विधायक।