रामगढ़ अभ्यारण में बाघों का मरना चिंता का विषय – विधायक हरिमोहन शर्मा
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- शुक्रवार को पहाड़ी पर मृत मिली बाघ आरवीटी 4 की मौत पर सवाल खड़े करते हुए बून्दी विधायक हरिमोहन शर्मा ने कहा कि जैतपुर के जंगल में संदिग्ध हालत में इस बाघ का मरना चिंता का विषय है इससे पूर्व भी गत वर्ष आरवीटी 2 बाघिन का कंकाल मिला था जिसकी मृत्यु की रिपोर्ट की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई।
विधायक हरिमोहन शर्मा द्वारा शुक्रवार को विधानसभा में वन मंत्री संजय शर्मा से मुलाकात कर इस बाघ की मृत्यु के संबंध में जानकारी दी गई परंतु उस समय तक वन मंत्री ने उस जानकारी से अनविज्ञता जाहिर की। शर्मा ने कहा कि लगातार ऐसे मामले इस अभ्यारण में सामने आ रहे हैं पूर्व में 1 शावक लापता है और एक बाघिन मर गई लगातार ऐसी घटनाएं होना और किसी की जिम्मेदारी तय नहीं होना यह घोर लापरवाही है। 2022-23 और 2023 24 से लेकर अब तक लगभग 9 करोड रुपए रामगढ़ विषधारी सेंचुरी को विकसित करने में लग चुके हैं और ऐसा लगता है कि इन सभी घटनाओं के माध्यम से योजना बद्ध तरीके से कोई इस अभ्यारण की बढ़ती हुई स्थिति से चिंतित होकर ऐसे कार्य को अंजाम दे रहा है जो की चिंता का विषय है साथ ही इस अभ्यारण की विभाग द्वारा मॉनिटरिंग का अभाव है।
शर्मा ने कहा कि आगामी विधानसभा सत्र में इस मामले को पुरजोर तरीके से राजस्थान विधानसभा में उठाया जाएगा इन सभी घटनाओं से बूंदी के पर्यटन को काफी नुकसान हो रहा है।