खेलताजातरीनराजस्थान

विश्व साइकिल दिवस पर युवा गोविंद प्रजापत दे रहे साइकिल चलाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-प्रति वर्ष पूरे  विश्व में 3 जून को विश्व साइकिल दिवस मनाया जाता है इस दिवस की  घोषणा अप्रैल 2018 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 3 जून को विश्व साइकिल दिवस मनाने के रूप में घोषित कि। क्योंकि साइकिल की विशिष्टता, दीर्घायु और बहुमुखी प्रतिभा को स्वीकार करते हुए, तथा यह एक सरल, सस्ता, विश्वसनीय, स्वच्छ और पर्यावरण के अनुकूल टिकाऊ परिवहन साधन है, जो पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है जो दो शताब्दियों से मानव जीवन को सरल व सुलभ बना रहा हैं।
साइकिल से आसान हुआ जीवन
बूंदी शहर के बूंदी खेलकूद विकास समिति से जुड़े सक्रिय सदस्य युवा गोविंद प्रजापत ने अपने दैनिक जीवन में साइकिल की अहमियता बताते हुआ कहा कि वह अपने बाल्यावस्था से  लेकर वर्तमान समय तक अपने जीवन की दैनिक दिनचर्या में साइकिल को अहम हिस्सा  मानते है चाहे  बाज़ार जाना हो या लाइब्रेरी हमेशा साइकिल का उपयोग करते है। क्योंकि साइकिल  से सीधे तोर पर शारीरिक आर्थिक और पर्यावरणीय  लाभ जुड़े हैं,, आज भी यूरोप के बहुत से विकसित देशों के नागरिकों ने अपने रोजमर्रा के जीवन में साइकिल को अपनाया है तो वह अपने जीवन को बेहतर एवं खुशहाल व स्वास्थ्य के प्रति अधिक सकारात्मकता से जी रहे हैं। हम भी साइकिल को अपने जीवन की रोजमर्रा दिनचर्या में अहम हिस्सा बनाएं और दुनिया को पर्यावरण  संरक्षण से जुड़ाव का पर्यावरणीय संदेश दें।
कार्बन उत्सर्जन को कम करने का लें संकल्प
गोविंद प्रजापत बताते हैं कि मेरी प्राथमिक शिक्षा से लेकर कॉलेज शिक्षा तक मैंने रोजाना साइकिल से सफर किया है। यहाँ तक कि अभी भी जब  निजी कोचिंग  संस्था में पढ़ाने जाता हूँ तो साइकिल का उपयोग करता हूँ क्योंकि बच्चो को जब यह देखने को मिलेगा कि उनके शिक्षक अभी भी साइकिल से सफर करते है तो वह भी अपने जीवन में साइकिल  का प्रयोग करेंगे ।गोविन्द ने सभी युवा वर्ग से आग्रह करते हुए कहा कि अपनी दिनचर्या में बदलाव लाएं और कार मोटरसाइकिल की जगह साइकिल को प्राथमिकता दें और पर्यावरण हितैषी के तोर पर कार्बन उत्सर्जन को कम करने का संकल्प लें।